- July 9, 2015
व्यापम घोटाले और व्यापम मौत सीबीआई के हवाले – सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने व्यापम घोटाले और इससे जुड़े लोगों की मौत की जांच सीबीआई को सौंप दी है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सीबीआई से पूछा कि क्या वह जांच के लिए तैयार है। इस पर अटॉर्नी जनरल ने कहा कि उसे जांच से आपत्ति नहीं है। इस पर कोर्ट ने सारे मामले सीबीआई को सौंप दिए। सीबीआई रिपोर्ट मिलने के बाद इसकी मॉनीटरिंग पर फैसला होगा। अगली सुनवाई 24 जुलाई को होगी। सुप्रीम कोर्ट व्हिसल ब्लोअर की अर्जी पर अलग से सुनवाई करेगा।
केंद्र-राज्य सरकार को नोटिस देकर पूछा कि रामनरेश यादव पर कार्रवाई क्यों ना की जाए। सुप्रीम कोर्ट ने जबलपुर हाईकोर्ट को भी फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट भी सीबीआई जांच के आदेश दे सकता था।