राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल

राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल

जयपुर – जोधपुर के लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण महेश्वरी का हाॢदक आभार जताया है।

सांसद शेखावत ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के सिंह द्वार जोधपुर शहर की वर्तमान पेयजल समस्या पर उन्होंने मुख्यमंत्री एवं जलदाय मंत्री से निवेदन किया था। उसी निवेदन को मानते हुए राज्य सरकार ने आंशिक तौर पर राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के तीसरें फेज की आवश्यकता को मानते हुए उसकी डी.पी.आर. हेतु 1.61 करोड़ रुपये स्वीकृत किये है, यह प्रस्तावित योजना अनुमानित 2400 करोड़ रुपये की होगी, जो ऐतिहासिक कदम है।

पूर्व में जब राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल योजना की शुरूआत हुई थी, तब 205 किमी. लम्बाई की इस योजना से जोधपुर शहर एवं 138 गॉंवों की पेयजल आपूॢत के लिए योजना बनी थी। उसके बाद तत्काल मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने इस योजना के द्वितीय चरण का शुभारंभ कर इसमें जोधपुर सहित आस-पास के 930 गॉंवों को सम्मिलित किया, जिसमें जोधपुर जिला एवं बाड़मेर जिला शामिल है।

द्वितीय चरण की योजना बनी थी तब इस योजना से जितने गॉंव लाभान्वित होने थे उससे भी अधिक गॉंवों को इस योजना से जोड़कर लाभान्वित किया गया। इस योजना के कारण ही विकट परिस्थितियों में भी जोधपुर शहर, जिला एवं बाड़मेर जिले के सभी गॉंवों को सुचारू रूप से पेयजल आपूॢत हो रही है।

वस्तुत वर्तमान स्थिति में जिस प्रकार के पेयजल की मांग व आपूॢत है उसे देखते हुए इस द्वितीय चरण से वर्ष 2016 तक ही पेयजल आपूॢत सुचारू रूप से की जा सकती है। भविष्य में उत्पन्न होने वाली इस परिस्थति को देखते हुए मुख्यमंत्री एवं जलदाय मंत्री के समक्ष जब यह विषय रखा तो उन्होंने विषय की गंभीरता एवं भविष्य में निर्बाद्ध पेयजल आपूर्ति  की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए हमारी मांग अनुसार राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के तृतीय चरण की आवश्यकता को देखते हुए इसकी डी.पी.आर. (विस्तृत योजना रिपोर्ट)  हेतु विभागीय स्तर पर 1.61 करोड़ रुपये स्वीकृत किये है। यह योजना लगभग 2400 करोड़ रुपये की होगी एवं इस योजना के पूरे होने से जोधपुर शहर, आस-पास के कस्बाई शहर एवं लगभग 1400 गॉंव इससे लाभान्वित होंगे। इसमें बाड़मेर, जैसलमेर एवं पाली जिले के कुछ ग्राम पंचायतें भी शामिल होंगी।

इस योजना से वर्ष 2051 तक यानि आगामी 35 वर्षों तक क्षेत्र में पेयजल जलापूॢत निर्बाद्घ रूप से हो सकेगी, इस प्रकार की योजना यह होगी। वर्तमान में राजीव गाँधी लिफ्ट कैनाल योजना के कारण ही जहॉं कई जगह पेयजल संकट है उसके बाद भी मारवाड़ में पेयजल आपूॢत ठीक है।

शेखावत ने बताया कि जलापूॢत की व्यवस्था इस योजना से बहुत ही सुदृढ़ होगी एवं क्षेत्र की जनता तो लाभान्वित होगी ही, आने वाले समय में पर्यटन एवं उद्योग को भी इसका भारी लाभ होने वाला है। उन्होंने बताया कि यदि यह योजना समय पर प्रारम्भ हुई तो वर्ष 2020 के पूर्व यह योजना अपने मूर्त रूप में होगी और मारवाड़ के विकास के क्षेत्र में यह मील का पत्थर साबित होगी।

श्री शेखावत ने मुख्यमंत्री एवं जलदाय मंत्री का जैसलमेर जिले के बाकी रहे 60 गॉंवों के लिए भी डी.पी.आर. के लिए 60 लाख रुपये स्वीकृत करने पर आभार जताया। शेखावत ने कहा कि जलदाय मंत्री के हाल ही के क्षेत्र के दौरे में उन्होंने मारवाड़ ही नहीं अपितु रामदेवरा स्थित देशभर की आस्था का केन्द्र श्री बाबा रामदेव जी मन्दिर परिसर में स्थित पवित्र तालाब को नहर के पानी से जोडऩे की जो घोषणा की है वह स्वागत योग्य है।

उन्होंने कहा कि देश-विदेश से लाखों लोग रामदेवरा में दर्शन हेतु आते है और इसे और अधिक सुन्दर बनाने हेतु यहॉं के तालाब का विकास आवश्यक था। वैसे भी इस तालाब में स्नान का धाॢमक एवं ऐतिहासिक महत्व भी है इसलिए भी इस तालाब को नहर के पानी से जोडऩे की घोषणा सरकार का दूरदॢशतापूर्ण निर्णय है इसके लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply