‘आमजन को राहत देना सरकार का लक्ष्य’ – परिवहन राज्य मंत्री

‘आमजन को राहत देना सरकार का लक्ष्य’  – परिवहन राज्य मंत्री

जयपुर – परिवहन राज्य मंत्री श्री बाबूलाल वर्मा ने कहा है कि आमजन को राहत देना सरकार का लक्ष्य है। आमजन की समस्याओं का गंभीरता के साथ निस्तारण किया जाना चाहिए। परिवहन राज्यमंत्री रविवार को बूंदी जिले की नैनवां पंचायत समिति परिसर में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम में सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान से लोगों की बरसों पुरानी समस्याओं का समाधान हो रहा है। जिले के विकास के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने चाहिए। उन्होंने तहसीलदार नैनवां को निर्देश दिए कि राजस्व संबंधी प्रकरणों का निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया जावे।

उन्होंने कहा कि अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य कर आमजन को राहत पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान निर्धारित समय में किया जावे। सकारात्मक होकर आमजन की तकलीफों को दूर करें। उन्होंने कहा कि जन सुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज किया जाता है, इसलिए इनका निस्तारण के तय समय  में हो, इसका विशेष ध्यान रखा जावे।

उन्होंने कहा कि संवेदनशील मामलों का  निस्तारण प्राथमिकता से किया जाना सुनिश्चित करें।  प्राप्त प्रकरणों का गंभीरता के साथ निस्तारण करें, ताकि  इनकी संख्या में कमी आये। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभागों के कार्यो की चैक लिस्ट बनाई जावे।

क्षेत्र भ्रमण के दौरान सूची के अनुसार कार्यो की जानकारी ली जावे। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियोंको निर्देश दिए कि नैनवां सामुदायिक चिकित्सालय में महिला चिकित्सक की नियुक्ति की जावे। परिवहन राज्यमंत्री ने नैनवां शहर में वोल्टेज की सममस्या सात दिन में तथा पेयजल की समस्या का एक माह के भीतर समाधान किया जाना सुनिश्चित किया जावे।

छ:  घंटे तक चली जन सुनवाई

नैनवां पंचायत समिति परिसर में आयोजित जन सुनवाई छ: घंटे तक चली। इस दौरान परिवहन राज्यमंत्री श्री बाबूलाल वर्मा ने पूरे समय एक ही स्थान पर बैठकर लोगों की परिवेदनाएं ली और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में  अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) रामजीवन मीणा ने कहा कि संभाग में सरकार आपके द्वार का कार्यक्रम निर्धारित हो चुका है। इसलिए सभी विभाग उनसे संबंधित  आवश्यक सूचनाएं आगामी 10 जुलाई तक भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जन सुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण में गंभीरता के साथ कार्य किया जावे।

उन्होंने निर्देश दिए कि फील्ड स्टाफ को मुख्यालय पर रहने के लिए पाबंद किया जावे। साथ ही जिन पटवारियों के पास दो जगह का चार्ज है, उनको प्रति सप्ताह दिन तय कर संबंधित स्थान उपस्थिति सुनिश्चित की जावे। साथ ही दिनों के बंटवारे की सूचना जनप्रतिनिधियों को भी दी जावे।

उन्होंने निर्देश दिए कि राजकीय भवनों एवं कार्यालयों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जावे। साथ ही कार्यालय में पड़े नाकारा सामनों का निस्तारण किया जावे। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान अटल सेवा केन्द्रों में जन सुनवाई के कार्यक्रम होंगे। इस लिए समुचित व्यवस्थाएं किया जाना सुनिश्चित करें।

सुनी परिवेदनाएं, दिए समाधान के निर्देश

जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान परिवहन राज्यमंत्री ने प्राप्त प्रार्थना पत्रों के अनुसार संबंधित को बुलवाया और विस्तार से प्रकरणों के के बारे में जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।  जन सुनवाई के दौरान 171 से अधिक प्रकरण प्राप्त हुए, जिनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

जन सुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अम्बरीश मेहता, नैनवां उपखण्ड अधिकारी करतार सिंह, जनप्रतिनिधिगण, जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply