- July 4, 2015
काश्तकार अपने राजस्व प्रकरण निस्तारित करवायें -सहकारिता राज्य मंत्री
जयपुर – सीकर जिले के प्रभारी एवं सहकारिता राज्यमंत्री श्री अजय सिंह ने कहा है कि प्रदेश की ग्रामीण जनता एवं काश्तकारों के लम्बित राजस्व मामलों में त्वरित न्याय दिलवाने के उद्देश्य को लेकर प्रदेश भर में राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2015 र्कायक्रम में काश्तकार आकर अपने राजस्व संबंधी प्रकरणों का निस्तारण करवायें।
सहकारिता राज्यमंत्री शुक्रवार को जिले की धोद तहसील के सिहोट बड़ी लक्ष्मणगढ़ तहसील के मंगलूणा, फतेहपुर तहसील के देवास में आयोजित राजस्व लोक अदालतों का निरीक्षण करने के बाद र्कायक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान की ग्रामीण जनता का मुख्य व्यवसाय कृषि आधारित होने के कारण प्राय: काश्तकारों की मुख्य समस्या राजस्व से सम्बन्धित रहती है।
उन्होंने कहा कि अभियान में राजस्व अधिकारियों के माध्यम से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मौके पर ही काशतकरों की समस्याओं सीमा ज्ञान, नामान्तरणकरण, लम्बित अपीलों, राजस्व दावों के अतिरिक्त राजस्थान काश्तकारी अधिनियम के तहत दायर मुकदमों का निस्तारण र्काय राजस्व लोक अदालत अभियान में किया जा रहा है जिसका लाभ ग्रामीण अधिकाधिक रूप से उठायें जिससे उनके धन एवं समय की बचत भी होगी।
उन्होंने बताया कि सहकारिता विभाग नये व पुराने सभी सदस्यों को ऋण उपलब्ध करवा रहा है तथा यदि ऋणी किसी कारणवश र्दुघटनाग्रस्त हो जाता है तो विभाग उसे तीन लाख रुपये तक की सहायकता भी उपलब्ध करवाता है।
इस अवसर पर विधायक श्री गोर्वधन र्वमा, जिला कलक्टर श्री एल.एन. सोनी, उपजिला प्रमुख श्री शोभ सिंह अनोखूं, उपखण्ड अधिकारी धोद भावना र्गग, तहसीलदार श्री सुरेन्द्र पारीक अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री प्रकाश चन्द्र चौधरी, विकास अधिकारी रश्मि मीणा सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।
—