- July 1, 2015
स्मार्ट सिटी सात कंपनियों का प्रस्तुतीकरण
जयपुर – राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप गुलाबी नगर जयपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के उद्देश्य से तकनीकी विश्लेषण करने के लिए सात कंसलटेंट कंपनियों द्वारा मंगलवार को जेडीए के चिंतन सभागार में प्रस्तुतीकरण दिए गए। इनमें से एक कंपनी का चयन किया जाएगा।
जेडीए आयुक्त श्री शिखर अग्रवाल के निर्देश पर निदेशक अभियांत्रिकी-द्वितीय श्री ललित शर्मा ने अधिकारियों के साथ 7 कंपनियों के प्रस्तुतीकरण देखे। इन सभी का तकनीकी मूल्यांकन करने के उपरांत किसी एक कंपनी का चयन किया जाएगा जो आगे चलकर जेडीए को पिंकसिटी को स्मार्ट सिटी बनाने के बारे में व्यापक तकनीकी सहयोग देगी तथा इस परिकल्पना को मूर्तरूप देने में अपना योगदान देगी।
कंपनियों ने अपने प्रस्तुतीकरण में मुख्यत: स्मार्ट सिटी की अवधारणा के तहत विकसित की जाने वाली आधारभूत संरचना के विकास, सुविधाओं का कम समय में अधिकतम उपयोग, ट्रेफिक प्रबंधन, नगरीय विकास के लिए वित्तीय प्रबंधन एवं निवेश आदि के क्षेत्र में अपने अनुभव बताए गए। साथ ही सभी सात कंपनियों ने देश के अन्य स्थानों पर किए जा रहे कार्यो की जानकारी भी दी।
प्रस्तुतीकरण देने वाली कंपनियों में गुडगांव से मै. फीडबैक इंफ्रा प्रा.लि., मै. डिलोयट टंच तोहमस्तु इंडिया प्रा.लि. एवं प्राईस वाटर हाउस कूपर्स प्रा.लि., मुम्बई से मै. आलिया कंसलटिंग सॉल्यूशन्स प्रा.लि., मै. मेघराज कैपीटल एडवाइजर्स प्रा.लि., कोलकाता से मै. श्रेयी इंफ्रास्ट्रक्चर फाईनेंस लि., तथा मै. आईबीआई कंसलटेंसी इंडिया प्रा.लि., नई दिल्ली शामिल थी।
—