- May 27, 2015
नीति आयोग की मुख्यमंत्रियों के उप समूह की बैठक की तैयारियों की समीक्षा
मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा ने आज मंत्रालय में हुई बैठक में गुरुवार, 28 मई को भोपाल में हो रही नीति आयोग की मुख्यमंत्रियों के उप समूह की बैठक की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने अतिथियों के विमान तल आगमन, ठहरने के साथ ही बैठक में उपस्थित रहने से लेकर उनके प्रस्थान तक की गई व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की।
मुख्य सचिव ने मंत्रालय सभा कक्ष का निरीक्षण भी किया जहाँ नीति आयोग के उप समूह की गुरुवार को पूर्वान्ह 10.30 बजे प्रारंभ होने वाली बैठक के लिए आवश्यक तैयारियाँ की गई हैं। उप समूह के संयोजक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान हैं।
मुख्य सचिव ने सभी संबंधित विभाग को उनकी भूमिका के निर्वहन के लिए मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। यह प्रथम अवसर होगा जब एक साथ कई राज्य के मुख्यमंत्री और प्रतिनिधि (मंत्रालय) आएंगे।
झारखंड, नागालेंड, अरुणांचल, केरल, तेलंगाना, राजस्थान के मुख्यमंत्री सहित जम्मू-कश्मीर के प्रतिनिधि केबिनेट मंत्री, अंडमान निकोबार केंद्र शासित राज्य के ले.गर्वनर श्री ए.के. सिंह सहित नीति आयोग की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री सिंधुश्री खुल्लर, सलाहकार सुश्री अलका तिवारी, श्री राकेश रंजन, निदेशक श्री बी.बी. शर्मा, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्य के योजना सचिव बैठक में हिस्सा लेंगे।