- May 11, 2015
दरिद्रनारायण की सेवा : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा और अटल पेंशन योजना : मुख्यमंत्री श्री चौहान
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा और अटल पेंशन योजना लोकार्पण का राज्य-स्तरीय कार्यक्रम आज समन्वय भवन में हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज, पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश जोशी, सांसद श्री आलोक संजर, विधायक श्री सुरेन्द्र नाथ सिंह मौजूद थे। इस अवसर पर कोलकाता में हुए राष्ट्रीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भाषण का लाइव प्रसारण भी किया गया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पित तीन योजनाओं का लाभ सभी व्यक्तियों को मिलेगा। आगामी तीन माह में विशेष अभियान चलाकर पात्र व्यक्तियों का पंजीयन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि तीनों योजनाएँ दरिद्रनारायण की सेवा का कार्यक्रम है। गरीब आदमी के लिये ये योजनाएँ संजीवनी का काम करेंगी। उनका भविष्य सुरक्षित करेंगी। आर्थिक सुरक्षा मिलने से बुजुर्गों का मान-सम्मान बढ़ेगा।
जीवन में आनन्द और प्रसन्नता का प्रतिशत भी बढ़ेगा। उन्होंने मध्यप्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि योजनाएँ आम आदमी में एक नया विश्वास भरेंगी। सामाजिक सुरक्षा का नया इतिहास लिखेंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का सामाजिक सरोकारों से गहरा नाता है।
राज्य में एक रूपये किलो की दर से गेहूँ, चावल और नमक का वितरण किया जा रहा है। पहली कक्षा से छात्रवृत्ति दी जाती है। सरकार ने पढ़ाई-लिखाई के लिये सुविधाएँ उपलब्ध करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। नि:शुल्क उपचार और औषधि वितरण की भी व्यवस्था है।
विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में देश में नई शुरूआत हुई है। समाज के बहुत बड़े वर्ग को पेंशन और बीमा की सुरक्षा मिल रही है। उन्होंने तीन योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में व्यक्ति का मात्र 12 रुपये सालाना के प्रीमियम में दो लाख का दुर्घटना बीमा हो जायेगा।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में कोई भी व्यक्ति मात्र 330 रुपये के वार्षिक प्रीमियम में परिवार के लिए दो लाख रुपये की राशि का बीमा करवा सकेंगे। उन्होंने अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि योजना में 60 वर्ष की उम्र से पेंशन मिलने लगेगी। व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी को पेंशन मिलेगी। दोनों की मृत्यु हो जाने पर एकमुश्त राशि उनकी संतानों को मिलेगी।
मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा ने योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये राज्य शासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। स्वागत उदबोधन राज्य स्तरीय बेंकर्स समिति के संयोजक श्री राजीव ऋषि ने दिया। आभार आयुक्त संस्थागत वित्त श्री विवेक अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना के 11 हितग्राही को बीमा प्रमाण-पत्र दिये गए।