पनारसा में डिग्री कालेज खोलने की घोषणा

पनारसा में डिग्री कालेज खोलने की घोषणा

हिमाचल प्रदेश –  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने मण्डी जिले के पनारसा में डिग्री कालेज खोलने की घोषणा की। मुख्यमंत्री आज मण्डी जिले के थलौट में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने उप-तहसील औट और बाली चैकी को स्तरोन्नत कर तहसील बनाने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने शिवा बदार में विद्युत उप-मण्डल स्थापित करने की घोषणा की।

श्री वीरभद्र सिंह ने राजकीय उच्च पाठशाला, फर्श, बांधी, चुकू और लपास को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के तौर पर स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय माध्यमिक पाठशालाएं चलोटी, शाला नचयार, हलगिचामी, ग्रमण, नालन और ओडीधार को राजकीय उच्च पाठशालाओं के रूप में स्तरोन्नत करने के अतिरिक्त प्राथमिक पाठशाला टिप्परी सराय को माध्यमिक पाठशाला के तौर पर स्तरोन्नत करने की घोषणाएं की। उन्होंने ओडीधार और धमचियान के लिए स्वास्थ्य उप-केन्द्र की भी घोषणाएं की।

मुख्यमंत्री ने द्रंग विकास खण्ड के पधर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में हुए विकास का श्रेय प्रदेश में अधिकतर समय सत्तासीन रही कांग्रेस सरकारों तथा क्षेत्र का लगभग तीन दशक से अधिक समय तक प्रतिनिधित्व करने वाले श्री कौल सिंह ठाकुर को दिया। उन्होंने लोगों से जन कल्याण के लिए समर्पण भाव से कार्य करने वाले प्रतिनिधियों का समर्थन करने का आग्रह किया। श्री वीरभद्र सिंह ने हाल ही में कंसा चैक में आयोजित रैली का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने किसी व्यक्ति विशेष अथवा किसी धर्म या जाति पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनके बयान को भाजपा नेताओं द्वारा बढ़ा-चढ़ा कर गलत ढंग से पेश किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा अपने राजनीतिक मनसूबों को हासिल करने के लिए लोगों को जाति, क्षेत्र और सम्प्रदाय के नाम पर बांटती रही है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है, जो तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत करने का प्रयास करते हैं। उन्होंनें कहा कि उनका बयान किसी व्यक्ति विशेष के विरूद्ध नहीं है, जैसा कि कुछ अवसरवादियों ने उसे रंग देने का प्रयास किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के गठन के समय राज्य में गिने-चुने शिक्षण संस्थान थे और प्रदेश में केवल 288 किलोमीटर ही सड़क मार्ग थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्तासीन रही कांग्रेस सरकारों द्वारा प्रदान योग्य नेतृत्व के कारण और प्रदेशवासियों के सक्रिय सहयोग से प्रदेश ने विकास के हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। आज राज्य में 15 हजार से अधिक शिक्षण संस्थान, 86 महाविद्यालय हैं और लगभग 34 हजार किलोमीटर का सड़क नेटवर्क उपलब्ध है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि भाजपा जब जन संघ के रूप में जानी जाती थी, तब से लोगों को क्षेत्र और सम्प्रदाय के नाम पर बांटने का काम करती रही है और प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए कोई कार्य नहीं किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा पर व्यय किया गया धन शिक्षित समाज के निर्माण के साथ राष्ट्र की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करता है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा पर व्यय धन राशि एक सशक्त व सुरक्षित भविष्य के लिए फलदायी होती है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने मण्डी जिले के नगवां के समीप झीड़ी में 1.33 करोड़ रुपये से निर्मित नेचर पार्क का लोकार्पण किया। उन्होंने पनारसा में 1.90 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ सिंचाई योजना हांसू का भी लोकार्पण किया। इस योजना से कोटधार पंचायत के सोझा, जोड़ी और कीगस गांवों की आबादी लाभान्वित होगी। उन्होंने औट में 1.10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पुलिस स्टेशन का लोकार्पण भी किया। उन्होंने थलौट में नए विद्युत मण्डल का लोकार्पण किया। इससे कुल्लू, बंजार, द्रंग और सेराज क्षेत्र की 1.50 लाख आबादी लाभान्वित होगी।

श्री वीरभद्र सिंह ने थलौट में 1.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की आधारशिला रखी। इसके पश्चात, मुख्यमंत्री ने 2.03 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पराशर-कालंग-सोलंग जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया और नए स्तरोन्नत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागी का लोकार्पण किया। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार सभी प्रदेशवासियों की जलावश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि गत दो वर्षों के दौरान प्रदेश सरकार ने 460 करोड़ रुपये की धन राशि व्यय कर 4600 बस्तियों को स्वच्छ पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई है। इसके अतिरिक्त 269 करोड़ रुपये व्यय करके 8183 हेक्टेयर भूमि के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इससे पूर्व, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री तथा अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन ने श्री कौल सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध करवाने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि मौजूदा भूमि कीरतपुर से मण्डी सड़क के फोरलेनिंग के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किए गए सर्वेक्षण की जद में आ गई है। उन्होंने थलौट में विद्युत उप-मण्डल की स्थापना के साथ-साथ क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाएं समर्पित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने थलौट में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस बारे में क्षेत्र के लोग लम्बे समय से मांग कर रहे थे, जो आज पूरी हुई हैं उन्होंने क्षेत्र में हो रही विकासात्मक गतिविधियों का उल्लेख भी किया।

श्री कौल सिंह ने क्षेत्र की अनदेखी और लोगों को गुमराह करने के लिए विपक्ष की कड़ी आलोचना की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री पूर्ण चन्द ठाकुर ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य संसदीय सचिव श्री सोहन लाल, मिल्क फैड के अध्यक्ष श्री चेत राम ठाकुर, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति निगम के अध्यक्ष श्री टेक चन्द डोगरा, एपीएमसी के अध्यक्ष श्री हरिन्द्र सेन, भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष श्री शिव लाल शर्मा, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री अमित पाल सिंह के अतिरिक्त क्षेत्र की साथ लगती पंचायतों के जन प्रतिनिधि भी इस अवसर पर उपस्थित थे। .0.

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply