त्रुटिरहित मतदाता सूची के लिये वोटर आईडी से आधार नम्बर को लिंक – भारत निर्वाचन आयोग

त्रुटिरहित मतदाता सूची के लिये वोटर आईडी से आधार नम्बर को लिंक – भारत निर्वाचन आयोग
 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर त्रुटिरहित मतदाता सूची के लिये वोटर आईडी से आधार नम्बर को लिंक करवाने के लिये सभी जिला कलेक्टर को अभियान में गति लाने को कहा गया है। अभियान में अब तक 26 लाख 54 हजार मतदाता के वोटर आईडी को आधार नम्बर से लिंक करवाया जा चुका है। प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 4 करोड़ 89 लाख है। वोटर आईडी से आधार नम्बर लिंक करवाने का उद्देश्य एक से अधिक स्थानों पर दर्ज मतदाताओं की आसानी से पहचान कर उनके नाम सूची से हटवाना है। भारत निर्वाचन आयोग ने विगत 3 मार्च से अभियान की शुरूआत की है। सभी कलेक्टर से लक्ष्य की पूर्ति के लिये प्रत्येक बीएलओ यथासंभव 20 आधार नम्बर को वोटर आईडी से लिंक करवाने की कार्यवाही की जा सकती है। कलेक्टर को विधान सभा एवं मतदान केन्द्रवार समीक्षा करने को भी कहा गया है। ऐसे मतदान केन्द्र जहाँ एक भी आधार नम्बर फीड नहीं हुए हैं, वहाँ तत्परता से कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।

डोर-टू-डोर सर्वे

सभी जिला कलेक्टर को निर्वाचक नामावली परिशोधन एवं प्रमाणीकरण अभियान के लिये एक से 31 मई तक डोर-टू-डोर सर्वे करवाने के निर्देश दिये गये हैं। सर्वे बीएलओ द्वारा प्रतिदिन सुबह एवं शाम को किया जायेगा। सर्वे की मॉनीटरिंग प्रत्येक स्तर पर होगी। बीएलओ को सर्वे कार्य अपने कार्यालयीन मूल कार्य के साथ अतिरिक्त रूप से करना होगा। सर्वे के समय बीएलओ के पास आई-कार्ड होना आवश्यक है। साथ ही उसके पास वर्तमान निर्वाचक नामावली, रजिस्टर, संभावित डुप्लीकेट एवं विसंगतियों की सूची तथा विभिन्न प्रकार के प्रपत्र आदि भी रहेंगे। प्रत्येक बीएलओ प्रतिदिन 15-25 घर का सर्वे कर आधार लिंक के लिये जानकारी इकट्ठा करेगा।

प्रलय श्रीवास्तव

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply