सिवनीमालवा एक समृद्ध क्षेत्र – मुख्यमंत्री श्री चौहान

सिवनीमालवा एक समृद्ध क्षेत्र  – मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सिवनीमालवा एक समृद्ध क्षेत्र है। क्षेत्र में विकास की सम्भावनाओं को देखते हुए कोई कसर नही छोड़ी जाएगी। श्री चौहान आज होशंगाबाद जिले के सिवनीमालवा तहसील के ग्राम आयपा में यदुवंशी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि और जिले के अधिकारी मौजूद थे।

सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ नवदंपत्तियों को आशीर्वाद दिया। श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं के कल्याण के लिए अनेक योजनाएँ संचालित की गई हैं। इन योजनाओं से समाज में महिलाओं का सम्मान बढ़ा है और अब बेटी के जन्म पर खुशियाँ मनाई जाने लगी हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान, लाड़ली लक्ष्मी, गाँव की बेटी, नि:शुल्क साइकिल वितरण जैसी अनेक योजनाओं की अन्य राज्यों में भी सराहना हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत और नगरीय निकायों में 50 प्रतिशत पद आरक्षित करने से भी महिलाओं का सम्मान बढ़ा है।

श्री चौहान ने कहा कि पुलिस भर्ती में 30 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को दिया जाएगा, जिससे बेटियाँ पुलिस में भर्ती होकर अन्य महिलाओं और बेटियों की रक्षा कर सकेंगी। उन्होंने नवदंपत्ति ममता और भीमसिंह को विवाह प्रमाण-पत्र एवं 10 हजार रुपये का चेक भेंट किया। यदुवंशी समाज के इस सम्मेलन में 55 जोड़ों के विवाह संपन्न हुए।

Related post

भोजपुरी के समादृत रचनाकर हरेन्द्रदेव नारायण

भोजपुरी के समादृत रचनाकर हरेन्द्रदेव नारायण

भोजपुरी के समादृत रचनाकर हरेन्द्रदेव नारायण जी का जन्म 04 जनवरी सन 1910 ई. में बिहार…
पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर स्वतः संज्ञान:: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर स्वतः संज्ञान:: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

नई दिल्ली:—— एनएचआरसी, भारत ने गुवाहाटी, असम में एक बैंक में कथित वित्तीय अनियमितताओं पर विरोध…
जनहित याचिका: जाति के आधार पर जेलों में काम का बंटवारा असंवैधानिक  : सुप्रीम कोर्ट

जनहित याचिका: जाति के आधार पर जेलों में काम का बंटवारा असंवैधानिक : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जेलों में जाति-आधारित भेदभाव और काम का बंटवारा अनुच्छेद 15…

Leave a Reply