- April 15, 2015
राहत : मकोका : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और श्रीकांत पुरोहित पर क्राइम साबित नहीं – सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली। मालेगांव ब्लास्ट में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और श्रीकांत पुरोहित को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इन दोनों पर मकोका नहीं लग सकता क्योंकि जांच एजेंसियों ने अब तक जो सबूत पेश किए हैं उससे उन पर क्राइम साबित नहीं होता।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इन पांचों आरोपियों पर मकोका लगेगा या नहीं वो निचली अदालत तय करेगा। अब वो निचली अदालत में जमानत की अर्जी दे सकते हैं और इस पर निचली अदालत अब तय करेगा।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जो धाराएं उनपर लगाई गई थीं वो मकोका के अंतर्गत नहीं आतीं। मकोका के लिए किसी शख्स को सुनियोजित अपराध में शामिल होना जरूरी है। 6 आरोपियों में से सिर्फ एक पर ही मकोका लग सकता है।