भारत और अमरीका सहयोग : ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर

भारत और अमरीका  सहयोग :  ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर

भारत और अमरीका ने परिवहन के क्षेत्र में सहयोग के एक ज्ञापन पर आज यहां हस्‍ताक्षर किए। ज्ञापन पर सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा जहाजरानी मंत्री श्री नितिन गडकरी और अमरीका के परिवहन मंत्री श्री एंथनी फॉक्‍स ने हस्‍ताक्षर किए। श्री गडकरी ने इस ज्ञापन को भारत-अमरीका सहयोग के क्षेत्र में एक नया अध्‍याय बताया। उन्‍होंने कहा कि इस पहल से भारत जलमार्गों और बहुविध केन्‍द्रों को विकसित करने जैसी परियोजनाओं के लिए अमरीका के पास उपलब्‍ध दुनिया की नवीनतम प्रौद्योगिकी का उपयोग कर सकेगा।

इस ज्ञापन का उद्देश्‍य परिवहन के सभी माध्‍यमों के लिए आपसी हित के प्रमुख मुद्दों पर सहयोगपूर्ण कार्य को बढ़ावा देना, सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के संसाधनों के बीच समन्‍वय कायम करना तथा त्‍वरित और एकीकृत परिवहन प्रणालियों की दिशा में आगे बढ़ने के लिए विशेषज्ञता हासिल करना है। इसमें राजमार्ग परिवहन, शहरी परिवहन, सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण, वाहन और स्‍वभावजन्‍य सुरक्षा, ईंधन की बचत, रेल परिवहन, जहाजरानी और अंतर-मॉडल परिवहन जैसे क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा।

श्री एंथनी फॉक्‍स के नेतृत्‍व एक उच्चस्‍तरीय अमरीकी प्रतिनिधिमण्‍डल ने दोनों देशों के बीच परिवहन के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने के बारे में विचारों का आदान-प्रदान किया।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply