• April 5, 2015

विवादित बयान वाचक को लताड़ और कार्रवाई की हिदायत – पीएम मोदी

विवादित बयान वाचक को लताड़ और कार्रवाई की हिदायत  – पीएम मोदी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के  दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में  पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं  ने अपने -अपने विचारों का आदान – प्रदान किया ।

इस बैठक –

  – विवादित बयान देने वाले नेताओं को जमकर लताड़ लगाई और कहा कि अब भी नहीं सुधरे तो कार्रवाई हो सकती है।

– भूमि अधिग्रहण बिल 2013 के बिल से बेहतर है।

–  मई और जून के महीने में पार्टी के कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे और भूमि अधिग्रहण बिल की खूबियां उन तक पहुंचाएंगे।

तंबाकू से कैंसर की बीमारी के मुद्दे –

–  तंबाकू और सिगरेट के पैकेटों के 60 फीसदी हिस्से पर चेतावनी होनी चाहिए।

– तंबाकू पर रोक के लिए  कमेटी बनाई गई है ।

– इस कमेटी में निजी हित वाले सांसदों को शामिल नहीं किया जाना चाहिए।

– तंबाकू की हिमायत करने वालों को  कमेटी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाए।

बीजेपी का सबसे बड़ा सिरदर्द –

–  बयानबाज नेता, इन नेताओं के बड़बोले बोल कई बार पार्टी को मुश्किल में डाल चुके हैं। कार्यकारिणी की बैठक में ऐसे नेताओं को जमकर खरी-खोटी सुनाई गई और उन्हें अपनी जुबान पर नियंत्रण रखने को कहा गया।

– मोदी सरकार की नीतियों पर मुहर लगाई और उन्हें जनता के बीच प्रचारित-प्रसारित करने की बात कही गई।

– बीजेपी का सदस्यता अभियान से हर तबके के 10 करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य तय किया है।

Related post

उच्च जाति के लड़कों द्वारा अनुसूचित जाति के छात्र पर कथित हमले का स्वतः संज्ञान : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

उच्च जाति के लड़कों द्वारा अनुसूचित जाति के छात्र पर कथित हमले का स्वतः संज्ञान :…

नई दिल्ली: ——   राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, भारत ने तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले में कुछ उच्च…
आत्महत्या के प्रयास के बाद एक नर्सिंग छात्रा की कथित मौत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

आत्महत्या के प्रयास के बाद एक नर्सिंग छात्रा की कथित मौत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

नई दिल्ली: ————एनएचआरसी, भारत ने केरल के कासरगोड जिले में छात्रावास के वार्डन द्वारा उत्पीड़न के…
बढ़ती गर्मी, बढ़ती AC की मांग: क्या ऊर्जा-कुशल AC भारत को बिजली संकट से बचा सकते हैं?

बढ़ती गर्मी, बढ़ती AC की मांग: क्या ऊर्जा-कुशल AC भारत को बिजली संकट से बचा सकते हैं?

    लखनऊ (निशांत सक्सेना ) ——भारत में इस साल गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ने की ठान…

Leave a Reply