- March 29, 2015
साध्वी यौन शोषण :: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह :: सिरसा में पैरा मिलिट्री फोर्स
सिरसा(प्रैसवार्ता)। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की कल, 30 मार्च को होने वाली पेशी को लेकर पुलिस व्यवस्था काफी कड़ी हो गई है। किसी भी उपद्रव को रोकने के लिए पैरा मिलट्री फोर्स की 8 कंपनियां बुलाई गई है और चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद की गई है।
सभी पुलिस कर्मचारियों की छुट्टियां भर रद्द कर दी गई है। सांध्य दैनिक समाचार पत्र सिरसा केसरी में प्रकाशित समाचार के अनुसार साध्वियों से यौन शोषण प्रकरण में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा हुआ है, जिसकी कल सोमवार को कोर्ट में सुनवाई होनी है। इसी को लेेकर पुलिस व्यवस्था काफी सख्त हो गई है।
पुलिस ने सभी गांवों में हथियार जमा करवाने के भी निर्देश दिए है और हथियार जमा भी करवाए जा रहे है। इसके अलावा पैट्रोल पंप संचालकों को भी निर्देश दिए हुए है कि वे किसी भी व्यक्ति को खुले में पैट्रोल न दें। दोनो राज्यों की सीमाओं पर भी पहरा बिठाया गया है। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख पर चल रहे साध्वी यौन शोषण मामले को लंबा समय निकल गया है।
कोर्ट ने निर्देश दिए है कि डेरा सच्चा सौदा से जुड़े मामलों को अविलंब निपटारा किया जाए। इसी के चलते कोर्ट ने तेजी से कार्रवाई करते हुए इस पर फैसला सुरक्षित रखा हुआ है और कल सोमवार को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाना है। इसी वजह से सुरक्षा काफी कड़ी हो गई है।
सुरक्षा के इंतजाम रूटीन : एसपी
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अश्विन शैणवी से बात की की गई तो उन्होंने बताया कि यह रूटीन के इंतजाम है। लोगों की सुरक्षा जरूरी है और वहीं किया जा रहा है। कल के मामले को लेकर कोई विशेष तैयारी नहीं है।