- March 25, 2015
राज्यस्तरीय वाहन चोर गैंग
फिरोजाबाद (विकासपालिवाल) – पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद पीयूष श्रीवास्तव को विभिन्न स्रोतों से एक ऐसे राज्यस्तरीय गैंग जिसका सरगना पुलिस सब इस्पेक्टर की वर्दी पहनकर चार पहिया वाहनों को किराये पर करके ड्राईवर को नषीला पदार्थ खिलाकर सुनसान इलाके में फेंक दिया करते थे व गाड़ी को लूट लिया करते थे, के बारे में सूचना मिल रही थी जो कि विगत काफी समय से जनपद फिरोजाबाद व सीमावर्ती जनपद आगरा, हाथरस में नेशनल हाईवे पर सक्रिय था। जिससे आम जनमानस में काफी भय व्याप्त था। इस गैंग में छः से सात सदस्यों की सूचना प्राप्त हो रही थी।
पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद पीयूष श्रीवास्तव के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय एवं संजय कुमार यादव की देखरेख मेें क्षेत्राधिकारी षिकोहाबाद श्यामकान्त के नेतृत्व में क्राइम ब्रान्च टीम प्रभारी नरेन्द्र कुमार, थाना प्रभारी सिरसागंज प्रमोद कुमार यादव की एक टीम गठित कर इस गैंग के विरूद्व कार्यवाही हेतु निर्देषित किया।
रात्रि उक्त टीम को बड़ी सफलता उस समयप्राप्त हुई जब टीम के द्वारा इस गैंग के तीन सदस्यों को मुठभेड के वाद मय भारी मात्रा में असलहा व कारतूसों व चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। टीम को देर शाम सूचना मिली थी कि उक्त गैंग जनपद में किसी लूट के उद्देश्य से थाना सिरसागंज क्षेत्र में मौजूद है।
इस सूचना पर कार्यवाही करते हुये टीम के द्वारा एन0एच0-2 अराॅव चैराहे के पास से 3 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तारी के समय गैंग लीडर पुलिस सब इन्सपेक्टर की बर्दी में था। बदमाषों के द्वारा जनपद फिरोजाबाद व आसपास के जनपदो में की गई कई लूट की घटनाओं का खुलासा हुआ है एवं माल वरामद हुआ है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त-
1-पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र ओंकार सिंह निवासी कामेठ थाना बड़पुरा जनपद इटावा।
2-राहुल वर्मा पुत्र लालू वर्मा निवासी पुरबियाटोला थाना कोतवाली जनपद इटावा।
3-अमित उर्फ भूपेन्द्र उर्फ भूपा पुत्र राज बहादुर सिंह, कामेठ थाना थाना बड़पुरा जनपद इटावा हाल निवासी अररा बिंगावन घाटमपुर रोड कानपुर।
बरामदगी-
02 अदद तमंचे 315 बोर मय भारी मात्रा में जिंदा कारतूस,01 चाकू,1 सैवरले सेल कार नं0 यू0पी0-77-एच-7101 (फर्जी नम्बर प्लेट)।
विद्युत कार्यालय पर लोगो ने काटा हंगामा, लगाया हाइवे पर जाम
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद के शहजलपुर विद्युत उपकेन्द्र पर विद्युत उपभोक्ताओ ने जमकर हंगामा किया । उपभोक्ताओ ने हाइवे रोड को जाम कर दिया। उपभोक्ताओं का आरोप था कि विद्युत तार नीचे होने के कारण तीन लोग मौत के आगोश में समा गये थे। यदि तार नीचे नही होते तो यह हादसा नहीं होता। उपभोक्ताओ ने कहा कि उनके कनेक्शन को 1 किलोवाट से बढाकर 2 किलोवाट कर दिया गया है। जबकि उनके यहाॅ विद्युत भार 1 किलोवाट का ही है। सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने लोगो को समझाकर मामला को शान्त कराया।
जब इस सम्बन्ध मे एसडीओ देवेन्द्र कुमार से बातचीत की गयी तो उन्होने बताया कि जिन उपभोक्ताओ के कनेक्शन को 1 किलोवाट से 2 किलोवाट किया गया है और उसका भार 1किलोवाट का ही है तो वह पुराने 3 माह के बिल की रसीदों को प्रार्थना पत्र की रसीदों के साथ विद्युत कार्यालय पर आकर बिल संधोधन करा