• March 17, 2015

एक लाख 20 हजार 290 घरेलू कनेक्शन जारी

एक लाख 20 हजार 290 घरेलू कनेक्शन जारी

जयपुर -अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. ने चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक एक लाख 20 हजार 290 घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये जाकर उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया गया है।

निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि आलोच्य अवधि में दिये गये घरेलू विद्युत कनेक्शन में 7 हजार 919 बी.पी.एल. परिवारों को तथा एक लाख 12 हजार 371 कनेक्शन सामान्य श्रेणी के लोगों को प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। उन्होंने बताया कि जारी किये गये विद्युत कनेक्शनों में नागौर वृत्त में 14 हजार 247 कनेक्शन जारी किये गये जबकि झुंझुनूं वृत्त में 13 हजार 730, सीकर वृत्त में 13 हजार 325, भीलवाड़ा वृत्त में 12 हजार 790, उदयपुर वृत्त में 13 हजार 353, अजमेर जिला वृत में 11 हजार 438, डूंगरपुर वृत्त में 8 हजार 296, राजसमन्द वृत में 6 हजार 596, अजमेर शहर वृत में 6 हजार 47, बांसवाड़ा वृत्त में 12 हजार 582, चितौडग़ढ वृत्त में 5 हजार 136 तथा प्रतापगढ़ वृत्त में 2 हजार 750 घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये गये।

सर्वाधिक बी.पी.एल. घरेलू विद्युत कनेक्शन बांसवाड़ा में

प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्रधीन जिलों के बांसवाड़ा वृत्त में सर्वाधिक बी.पी.एल. परिवारों को घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये गये है। यहां चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक 6 हजार 776 परिवारों को विद्युत कनेक्शन दिये जाकर लाभान्वित किया गया है। जबकि उदयपुर वृत्त में एक हजार 143 बी.पी.एल. परिवारों को विद्युत कनेक्शन जारी किए गए।

अघरेलू श्रेणी के विद्युत कनेक्शन

प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि निगम द्वारा आलोच्य अवधि में 11 हजार 949 अघरेलू श्रेेणी के विद्युत कनेक्शन जारी किये गये है। जिसमें सर्वाधिक सीकर वृत में 2 हजार 258 कनेक्शन, झुंझुनूं वृत्त में एक हजार 668, उदयपुर वृत्त में एक हजार 573, भीलवाड़ा वृत्त में एक हजार 294, नागौर में एक हजार 183, अजमेर जिला वृत्त में 964, अजमेर शहर वृत में 909, चितौडग़ढ़ वृत्त में 568, राजसमन्द वृत में 466, डूंगरपुर वृत्त में 440, बांसवाड़ा वृत्त में 436 तथा प्रतापगढ़ वृत्त में 190 कनेक्शन जारी किये गये है।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply