- February 27, 2015
बिलाड़ा से बर के लिए नई रेल लाईन बिछाने की मांग- सांसद श्री पी.पी. चौधरी
जयपुर- पाली सांसद श्री पी.पी. चौधरी ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा पेश किये गए बजट को वास्तविकता वाला बजट बताते हुए कहा कि इस रेल बजट में नई रेलवे लाईने बिछाने व नई रेलों को चलाये जाने आद कोई भी लोक लुभावनी घोषणाए नहीं की गई है।
श्री चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरदृृष्टि के अनुसार रेल मंत्रालय के क्षेत्र में आगामी 5 वर्षों में 8.5 लाख करोड़ का निवेश किया जाएगा। जिसके फलस्वरूप यात्रियों की संख्या 30 मिलियन हो जाएगी जो वर्तमान में 21 मिलियन है, ट्रैक की लम्बाई 20 प्रतिशत 1,38,000 कि.मी तक बढ़ाई जा सकेगी जो वर्तमान में 1,14,000 कि.मी. है। इसके अतिरिक्त इस वर्ष के बजट में 970 ओवर/अण्डर ब्रिजों व 3438 रेलवे क्रोसिंगों के लिए 6581 करोड़ रू स्वीकृत किये गए है, जो कि पिछले वर्ष से 2600 प्रतिशत अधिक है।
सांसद श्री चौधरी ने वर्ष 1997 में तत्कालीन रेल मंत्री श्री रामविलास पासवान द्वारा जोधपुर जिले की बिलाड़ा से बर नई रेल लाईन की घोषणा की ओर आकर्षित करते हुए बताया कि उक्त योजना का शिलान्यास किया जा चुका है, लेकिन कार्य अभी तक प्रारम्भ नहीं हो सका।
बिलाड़ा से बर की दूरी केवल 40 कि.मी. मात्र है, यदि इन दोनों को रेलवे लाईन से जोड़ दिया जाता है तो हजारों की संख्या में लोगों को रेल सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा व जोधपुर-जयपुर-दिल्ली की दूरी भी बहुत कम होगी तथा जोधपुर से अजमेर को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी।
—