- February 17, 2015
भोले बाबा के जयकारे :: सीएम पर आरोप निराधार: चौहान
मुरैना (प्रमोद कुमार शर्मा) -पूरे प्रदेश के साथ ही मुरैना जिले में महाशिवरात्रि का पर्व मंगलवार को श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और लोगों ने पूरी भक्ति के साथ भगवान शिव की पिण्डी पर पूजा अर्चना एवं अभिषेक कर व्रत रखा और भोले बाबा के जयकारे लगाये। इस पर्व के चलते जिले भर में धार्मिक वातावरण निर्मित हो गया।
महाशिवरात्रि से पूर्व शहर व जिले के सभी शिवमंदिरों में विशेष साफ सफाई एवं साज सज्जा की गई थी। शहर के वनखण्डेश्वर महोदव गोपालपुरा, रामजानकी मंदिर जीवाजीगंज, महादेव नाका स्थित गिर्राजी मंदिर, श्री बिहारी मंदिर, पडाव स्थित गुप्तेश्वर महादेव, कैलारस के अलोपीशंकर व पहाडगढ के ईश्वरामहोदव पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर उपवास रखकर बेल पत्र, फल, धतूरा, फल फूल, दूध, बेर, दही, शहद व गंगाजल आदि से पूजा अर्चना एवं अभिषेक किया। इस अवसर पर कुछ मंदिरों पर गंगाजी से भक्तों द्वारा लाई गईं कांवर अर्पित की गईं।
शहर के मारकण्डेश्वर मंदिर पर विशेष अभिषेक किया गया तथा महाप्रसाद का वितरण किया गया। यहां रात्रि में चार पहर की आरती व शिव महिला स्त्रोत का पाठ विद्वान पंडितों द्वारा किया गया। यहां हजारों की संख्या में श्रद्वालुओं ने भगवान शंकर की मनोहारी प्रतिमा के दर्शन किये तो वहीं शिवलिंग पर पूजा अर्चना की। इसके साथ ही शहर के विभिन्न मंदिरों पर सुबह से देर शाम तक पूजा अर्चना एवं अभिषेक का कार्यक्रम चलता रहा। शहर के मुक्तिधाम स्थित महाकालेश्वर मंदिर पर भी सैकडों की संख्या में भक्त पहुंचे तथा यहां देर रात्रि को भी लोगों ने पूजा अर्चना एवं अभिषेक किया।
भूतेश्वर महादेव मंदिर पर बांटी ठण्डाई
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर कस्बे के सभी शिव मंदिरों में जय भोले नाथ की गूंज के साथ भक्तों का तांता लगा रहा। शिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिवालयों में फूल बंगला, अभिषेक आकर्षक लाइटिंग से सजावट की गई तथा डांक खाना रोड स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर पर आकर्षक फूलों से दरबार में फूल बंगला सजाया गया, वहीं भूतेश्वर मंदिर में सोमवार रात्रि को रामदरबार स्थापना की सातवीं वर्ष गांठ भी मनाई गई। इस अवसर पर निकाय अध्यक्ष ऊषा सिंघल ने केक काटकर भक्तों को केक व प्रसाद वितरण किया।
मंदिर कमेटी द्वारा इस अवसर पर कन्या भोज किया गया। कमेटी द्वारा रामचरित मानस की बड़ी पुस्तकें उन सभी मंदिरों पर भिजवाई, जहां हर समय अखण्ड रामायण पाठ संचालित रहता है। शिवरात्रि के विशेष पर्व पर मंगलवार को अल सुबह से ही भोलेनाथ के भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने शिवजी का गंगाजल, दूध, दही, चंदन व बेलपत्र आदि से अभिषेक व पूजा आरती कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। भूतेश्वर महादेव मंदिर कमेटी द्वारा शाम को ठण्डाई का वितरण प्रसाद के रूप में किया गया।
भांग की ठण्डाई पाकर झूमे श्रद्धालु
महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं द्वारा शिव मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना की तो वहीं भांग की ठण्डाई का सेवन किया गया। ठण्डाई पाकर भक्तगण भोलेनाथ के जयकारे लगाकर झूमते देखे गए। उल्लेखनीय है कि यह पर्व शिव और शक्ति के मिलन का पर्व है तथा शिव जी को भांग धतूरा आदि काफी प्रिय है, इसलिए भक्तगण भी शिवरात्रि के दिन इसका आनन्द लेना नहीं भूलते।
प्रजापिता ब्रहाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर शिवयात्रा प्रभात फेरी निकाली जाती है। इसी के तहत मंगलवार को शिव जयंती के अवसर पर शहर के विभिन्न मार्गों से विद्यालय की बहने हाथों में ध्वज लिये एवं एक ट्रेक्टर ट्राली पर शिवलिंग सजाकर चल रही थीं। जगह जगह लोगों द्वारा भगवान शिव की पूजा अर्चना कर आरती उतारी गई।
कांग्रेस मुद्दाविहीन, सीएम पर आरोप निराधार: चौहान
मुरैना। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नन्दकुमार चौहान मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर मुरैना आए और यहां मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल के जबाव में कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है तथा जो आरोप सीएम पर लगाए गए हैं, वह निराधार हैं। साथ ही प्रवास के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विधायक मुरैना के निवास पर पहुंचकर पंचायत चुनाव में विजयी होकर आए राकेश सिंह को आशीर्वाद दिया।
मुरैना प्रवास के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नन्दकुमार सिंह चौहान दोपहर 12 बजे ताप एक्सप्रेस से मुरैना पहुंचे तत्पश्चात मुरैना रेस्ट हाउस स्थित भाजपा कार्यालय में पहुंचकर कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा की। बैठक के उपरांत श्री चौहान विधायक मुरैना रूस्तम सिंह के निवास पर पहुंचे, जहां पर वार्ड क्रमांक 10 से पंचायत चुनाव में विजयी होकर आए विधायक पुत्र राकेश सिंह को गले लगाकर आशीर्वाद दिया। विधायक के निवास स्थान पर प्रदेशाध्यक्ष के स्वागत के लिए 5 सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ता फूल मालाऐं लेकर मौजूद थे। स्वागत सत्कार के उपरांत प्रदेशाध्यक्ष ने राकेश सिंह को जिला पंचायत सदस्य चुने जाने पर बधाई दी, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर राकेश सिंह को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि इसी प्रकार मेहनत व ईमानदारी से समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित कर क्षेत्र व प्रदेश को गौरवान्वित करते रहें। इस अवसर पर विधायक निवास पर विधायक रूस्तम सिंह के अलावा पूर्व विधायक सेवाराम गुप्ता, पूर्व संध्या राय, पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर एवं जौरा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा के अलावा जय चतुर्वेदी, निर्मला गोयल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप भदौरिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
स्थानीय रेस्टहाउस पर कुछ मीडियाकर्मियों द्वारा प्रदेशाध्यक्ष श्री चौहान से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ, पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा प्रदेश में हुए व्यापम महाघोटाला में मुख्यमंत्री के शामिल होने वाले सवाल के जबाव में कहा कि कांग्रेस पर कोई मुद्दा नहीं बचा है और वह बेबुनियाद आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि इन्हीं सबूतों को लेकर दिग्विजय सिंह हाईकोर्ट गए थे, जिसे सुनवाई के बाद खारिज कर दिया गया और यही हाल इन सबूतों का सुप्रीमकोर्ट में हुआ। दोनों ही उच्च न्यायालयों ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम का गठन किया और स्वयं न्यायालय भी इस मामले की पूरी निगरानी कर रहा है। उन्होंने कहा कि एसटीएफ की जांच सही दिशा में जा रही है। इस मामले में राज्यपाल का नाम आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह संवैधानिक पद है, उनके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता। पार्टी पर कांग्रेस नेताओं ने जो आरोप लगाए हैं, वह झूठे हैं, जो दोषी थे, वह जेल में हैं और शेष बचे हैं, वह भी जेल जाएंगे।
विमुक्त घुमक्कड़ समाज के कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष
मुरैना प्रवास के दौरान प्रदेशाध्यक्ष एवं खण्डवा सांसद नन्दकुमार सिंह चौहान विमुक्त घुमक्कड़ समाज विकास संगठन के कार्यक्रम में पहुंचे। बालनिकेतन रोड पर आयोजि हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जसवंत नागर राष्ट्रीय अध्यक्ष विमुक्त घुमक्कड़ समाज ने की। कार्यक्रम के दौरान प्रदेशाध्यक्ष के समक्ष सैकड़ों घुमक्कड़ समाज के लोगों ने भाजपा के साथ होने की बात कही और वहीं इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष ने विमुक्त घुमक्कड़ समाज के लोगों की राज्य शासन की ओर से हर तरह की मदद का आश्वासन दिया। इस अवसर नटकला दर्पण नामक पुस्तक का विमोचन प्रदेशाध्यक्ष द्वारा किया गया।