नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र : हिमाचल को राष्ट्रीय पुरस्कार

नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र : हिमाचल को राष्ट्रीय पुरस्कार

हिमाचल प्रदेश को राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों को लोकप्रिय बनाने में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में प्रथम नवीकरणीय वैश्विक पुनर्निवेश सम्मेलन-2015 के उद्घाटन समारोह में प्रदेश को यह पुरस्कार प्रदान किया। ऊर्जा मंत्री श्री सुजान सिंह पठानिया ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।

इस सम्मेलन का उद्देश्य देश में नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों में अन्तरराष्ट्रीय स्तर के निवेशकों को निवेश के लिए आमंत्रित करना है। इस तीन दिवसीय सम्मेलन में प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र से जुडे़ समस्त वरिष्ठ अधिकारी भाग ले रहे हैं। हिमाचल प्रदेश की ओर से अपनी प्रस्तुति में ऊर्जा मंत्री श्री सुजान सिंह पठानिया ने बताया कि प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों को लोकप्रिय बनाने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, जिसमें लघु पन विद्युत परियोजाएं, सोलर वाटर हीटर, फोटो वोल्टिक लाइट्स तथा पवन ऊर्जा प्रमुख हैं। इन परियोजनाओं को ‘हिम ऊर्जा’ सरकारी नोडल एजेंसी के माध्यम से कार्यान्वित किया जा रहा है तथा प्रदेश के बर्फीले व दूर-दराज क्षेत्रों में ऐसे ऊर्जा स्रोत्रों को लोकप्रिय बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

प्रदेश में निवेशकों के लिए मौजूद अवसरों का उल्लेख करते हुए श्री सुजान सिंह पठानिया ने निवेशकों को अवगत करवाया कि प्रदेश सरकार ने अब तक 5 मैगावाट तक की लगभग 478 लघु पन विद्युत परियोजनाएं निवेशकों को आवंटित की हैं। उन्होंने निवेशकों इस क्षेत्र में निवेश के लिए आगे आने का आह्वान करते हुए अवगत करवाया कि प्रदेश सरकार ने ऐसी और 150 लघु परियोजनाएं चिन्हित की हैं, जिन्हें आवंटित किया जाना है। उन्होंने कहा कि निवेशकों की सुविधा के लिए प्रदेश में सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से 90 दिनों के भीतर सभी स्वीकृतियां प्रदान करने का प्रावधान किया गया है ताकि निवेशकों को समयबद्ध आधार पर अपनी परियोजनाएं कार्यन्वित करने में कोई कठिनाई न आये।

उन्होंने निवेशकों से प्रदेश में उपलब्ध औद्योगिक मित्र वातावरण का लाभ उठाते हुए निवेश के लिए आगे आने का आह्वान किया। श्री सुजान सिंह पठानिया ने निवेशकों को यह भी अवगत करवाया कि सरकार प्रदेश में सोलर पावर प्लांट लगाने को भी प्राथमिकता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में सिरमौर जिला के बड़ू साहिब यूनीवर्सिटी में 200 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट लगाया है, जो काफी सफल हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलाधीश कार्यालयों में भी 4 किलोवाट तक के सोलर प्लांट लगाये गए हैं जो प्रदेश में अपनी तरह का पहला प्रयास है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के बर्फीले व दूरस्थ क्षेत्रों में लगभग 51,000 से भी ज्यादा सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जा चुकी हैं।

प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों को लोकप्रिय बनाने में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए हिम ऊर्जा से जुड़े समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए श्री सुजान सिंह पठानिया ने केन्द्र सरकार से आग्रह किया कि राज्य में  ऐसे ऊर्जा स्त्रोतों को और प्रोत्साहन देने के लिए आगे आयें। उन्होंने आग्रह किया कि केन्द्र सरकार ऐसे स्त्रोतों को जरूरतमंद लोगों में लोकप्रिय बनाने के लिए ऐसे यंत्रों पर उपदान जारी रखें ताकि प्रदेश में स्वच्छ वातावरण बनाया रखा जा सके। इस सम्मेलन में हिम ऊर्जा के सी.ई.ओ. श्री भानु प्रताप सिंह सीनियर एक्जीक्यूटिव इंजीनियर श्री सुनील सूद, सीनियर प्रोजैक्ट आफिसर श्री विनीत सूद तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी भाग ले रहे हैं।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply