- February 14, 2015
हैण्डपंप 28 फरवरी तक दुरस्त करने के निर्देश
जयपुर-जन स्वास्थ्य अभियंात्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने शुक्रवार को जोधपुर में आयोजित बैठक में संभाग की पेयजल योजनाओं की समीक्षा की और अभियंताओं से कहा कि खराब हैण्डपम्पों की मरम्मत कर 28 फरवरी तक दुरस्त करने के साथ ही सप्ताह में तीन दिन फील्ड में रहकर पेयजल संसाधनों एवं जलापूर्ति की प्रभावी मोनिटरिंग करें।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने शहर से जुड़ी ग्राम पंचायतों को नगर खण्ड से जोडऩे के लिए सिद्वान्तत: स्वीकार किया। श्रीमती माहेश्वरी ने जोधपुर शहर में सीवरेज के साथ पाईप लाईनों को बदलने के लिए चार करोड़ रूपये की राशि की स्वीकृति दी और कहा कि सीवरेज व पाईप लाईनों दोनों एक साथ बदलने की कार्यवाही की जाएं।
उन्होंने जोधपुर संभाग के सभी जिलों में पेयजल व्यवस्था को सुचारू रखने पर जोर दिया और कहा कि खराब हैण्डपम्पों, जी एल आर, उच्च जलाशयों एवं अन्य संसाधनों को 31 मार्च तक अवश्य दुरस्त किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि ड्राई टयूबवैलों की बोरिंग, हैण्डपम्पों, लीकेज पाईप लाइनों, खराब और जली हुई सबमर्सिबल मोटरों एवं अन्य मशीनरी को दुरस्त करने का कार्य प्रभावी ढंग से किया जाए। उन्होंने कहा कि नए हैण्डपंपो, नलकूपों या मरम्मत कराने तथा किसी भी पेयजल योजना संबंधी कार्य में लापरवाही या समय पर कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही कर उनको ब्लेक लिस्टेड करें।
उन्होंने पेयजल व्यवस्था का रिव्यु करने तथा हैण्डपंप-नलकूप आदि चालू रखने जाने की व्यवस्था संबंधी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घेवड़ा-पंाचला योजना में जो 33 गांव रेल्वे लाईन के आगे आते है उनको 10 मार्च तक अवश्य जोड़ दिया जाए। इसके साथ ही पानी की लाईनों के लीकेज की निरन्तर जांच कर उनको रोका जाए।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि अभावग्रस्त क्षेत्रों में पेजयल परिवहन व्यवस्था एक मार्च से शुरू कर दी जाएं। जहंा जरूरत हो वहंा तुरन्त व्यवस्था करें, कोई भी ढाणी-गांव पेयजल आपूर्ति के बिना नहीं रहना चाहिए। संबंधित विधायकों, जनप्रतिनिधियों को भी इसकी जानकारी दी जानी चाहिए। उन्होंने पुरानी टंंकियों व जी एल आर के पुनरुद्घार के लिए संासद-विधायक स्थानीय कोष से करवाने पर बल दिया। संासदों एवं विधायकों के हैल्पर व केज्युल लेबर लगाने के विशेष सुझाव पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि जे.ई.एन. की भर्ती शुरू हो चुकी है तथा अगले माह तक आठ सौ कनिष्ठ अभियंता आ जाएंगे तथा हैल्पर व केज्युअल लेबर के संबंध में भी कार्यवाही की जाएगी।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने करीब पंाच घण्टे चली बैठक में जोधपुर शहर के साथ संभाग के सभी जिलों में पेयजल व्यवस्था, पेयजल योजनाओं, नलकूपों, हैण्डपंपों, जी एल आर, उच्च जलाशय, पाईप लाईनों आदि के बारे में विस्तृत समीक्षा की तथा उपस्थित दोनों संासदों व प्रत्येक विधायक से उनके क्षेत्र के बारे में पेयजल व्यवस्था संबंधी विचार विमर्श किया।
बैठक में जिला प्रभारी उद्योग मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर, राजस्व मंत्री अमराराम, विधि राज्य मंत्री अर्जुनलाल गर्ग, संासद गजेन्द्रसिंह शेखावत एवं कर्नल सोनाराम, विधायक श्रीमती सूर्यकंाता व्यास, जोगाराम पटेल, कमसा मेघवाल, पब्बाराम विश्नोई, भैराराम सियाग, मेवाराम जैन, कैलाश चौधरी, छोटूसिंह, हमीरसिंह, तरूण रायकागा, महापौर घनश्याम ओझा, कार्यवाहक संभागीय आयुक्त डा. प्रीतम बी.यशवंत तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता एवं अन्य अभियंतागण उपस्थित थे।
—