• February 14, 2015

शिक्षा संबलन कार्यक्रम: विद्यार्थियों को गंभीरता से पढ़ाने के निर्देश

शिक्षा संबलन कार्यक्रम: विद्यार्थियों को गंभीरता से पढ़ाने के निर्देश

जयपुर – शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी शुक्रवार को शिक्षकों को गंभीरता से अध्यापन कराने तथा नामांकन बढ़ाने के लिए व्यक्तिगत रूप से प्रयास करने के निर्देश दिए।

शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने शिक्षा संबलन अभियान के तहत शुक्रवार को अजमेर में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भूणाबाय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षा राज्य मंत्री स्वयं शिक्षक के रूप में नजर आए। शिक्षा राज्य मंत्री ने सर्वप्रथम कक्षा पांच के बच्चों की क्लास ली। उन्होंने विद्यार्थियों की शैक्षणिक जानकारी ली।

शिक्षा राज्य मंत्री ने विद्यार्थियों को फुटपाथ एवं रैनबसेरे जैसे शब्दों का अर्थ समझाया। उन्होंने कक्षा पांच के विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा की तैयारियों के लिए जुट जाने को कहा। उन्होंने बच्चों से अक्षर ज्ञान एवं पुस्तक पढऩे की क्षमता की जानकारी ली।

श्री देवनानी ने स्कूल में कम नामांकन पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि स्कूल में कार्यरत सभी शिक्षक स्कूल मैनेजमेन्ट कमेटी के साथ मिलकर व्यक्तिगत रूप से प्रयास करें तो नामांकन बढ़ाया जा सकता है। उन्न्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि अगले सत्र में नामंाकन बढ़ाने के लिए स्वयं व्यक्तिगत रूप से प्रयास करें।

शिक्षा राज्य मंत्री ने प्रधानाचार्य के कक्ष में स्कूल मैनेजमेन्ट कमेटी के सदस्यों से भी मुलाकात की। उन्होंने सदस्यों से आग्रह किया कि राज्य सरकार विद्यालयों में बेहतर शिक्षण तथा अन्य सुविधाओं के लिए लगातार प्रयासरत है। लेकिन यह प्रयास तभी सफल होंगे जब अभिभावक स्वयं जागरूक होकर अपने बच्चों को पढऩे भेजेंगे। अभिभावक स्कूल मैनेजमेन्ट कमेटी में भी सक्रिय रहे ताकि स्कूल से संबंधित छोटे-मोटे काम स्थानीय स्तर पर ही कराएं जा सकें।

उन्होंने निर्देश दिए कि नामांकन, पोषाहार, सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित किया जाए। साथ ही स्कूल में नियमित अध्यापन एवं शैक्षिक उन्नयन के लिए भी गंभीरता से कार्य किया जाए। उन्होंने बताया कि शिक्षा संबलन अभियान पूरे राज्य में जारी है। इसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे है।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply