• February 12, 2015

नागौर जिले के विकास : जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों का मंथन

नागौर जिले के विकास :  जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों का मंथन

जयपुर- नागौर जिले के प्रभारी मंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण तथा परिवहन मंत्री श्री यूनुस खान की अध्यक्षता में बुधवारको जिला कलेक्ट्ेट सभागार में एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में नागौर सांसद श्री सी.आर. चौधरी, नागौर विधायक श्री हबीबुर्रहमान, मकराना विधायक श्रीराम भींचर, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव श्री अश्विनी भगत, विभिन्न पंचायत समिति प्रधान, जिला कलक्टर श्री राजन विशाल, पुलिस अधीक्षक श्री राघवेंद्र सुहासा तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कालूराम सहित विभिन्न जन प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों की मौजूदगी में जिले के विकास की रूपरेखा तथा प्राथमिकताओं पर विचार-विमर्श किया गया। विकास कार्यों के प्रस्ताव बजट घोषणा में शामिल करवाने तथा राज्य सरकार को भेजे जाने पर भी इस दौरान मंथन किया गया।

बैठक में आगामी बजट प्रस्तावों में शामिल करने के लिए बीकानेर तथा जोधपुर रेलवे फाटक पर एवं लाडनूं में रेलवे ओवर ब्रिज के प्रस्ताव शामिल करने पर सहमति हुई। इसके अलावा विधि विश्वविद्यालय के लिए भवन निर्माण, मल्टिपल गेम्स सेंटर, नागौरी बैल संवर्धन केन्द्र, जिले के सभी तहसील मुख्यालयों पर चरणबद्घ रूप में महाविद्यालय तथा महिला महाविद्यालयों की स्थापना के अंतर्गत प्राथमिक रूप से डेगाना में महाविद्यालय, डीडवाना में अतिरिक्त ड्रगवेयर हाउस, कुचामन में अल्पसंख्यक बालिकाओं के छात्रावास, मकराना मार्बल खनन पर लगने वाली रॉयल्टी पर समान नीति अपनाने, केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय को नागौर में स्थापित करवाने, जिले में मेडिकल व वेटरनरी महाविद्यालय खुलवाने तथा जिले में पंचायतीराज प्रशिक्षण व अनुसंधान केन्द्र खोलने के प्र्रस्तावों को भी राज्य सरकार को भिजवाने पर चर्चा की गई तथा सहमति प्राप्त की गई।

बैठक के दौरान नागौर सांसद श्री सी.आर. चौधरी ने भी विभिन्न सुझाव प्रस्तुत किए जिनके अनुसार पुष्कर से सालासर तक न्यूनतम दूरी का सड़क मार्ग विकसित करने का प्रस्ताव भी सरकार को भिजवाया जाएगा। आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए सांसद ने पीएचईडी के अधिकारियों को जिले की आपात योजना तैयार रखने के लिए कहा। वहीं प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा जलापूर्ति सम्बन्धी कार्यों की निगरानी रखी जाए।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply