• February 4, 2015

25 वर्ष से लम्बित 3 प्रकरणों का निस्तारण

25 वर्ष से लम्बित 3 प्रकरणों का निस्तारण

जयपुर-संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सिंह भाटी ने मंगलवार को 25 वर्षो से लम्बित तीन प्रकरणों के परीक्षण के बाद तथ्यहीन पाये जाने पर समाप्त कर निस्तारित किया । ये तीन प्रकरण पंचायती राज विभाग में वर्ष 1990 से संधारित किये गये थे जो वर्ष 2000 में निर्णय के लिए संभागीय आयुक्त कार्यालय में भिजवाये गये थे।

संभागीय आयुक्त श्री भाटी ने बताया कि जिले की सांभरलेक पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भोजपुर कलां के पूर्व सरपंच श्री शीतलदास स्वामी, ग्राम पंचायत मुरलीपुरा के पूर्व सरपंच फूलचंद शर्मा एवं त्योद ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच श्री जीवनराम के विरूद्घ वर्ष 1990 में हुडको योजना में कृषकों को पत्थर पाटोलों हेतु मिलने वाली ऋण राशि देने में अनियमितता संबंधी शिकायत प्राप्त हुयी थी।

उन्होंने बताया कि वर्ष 1990 से इन तीनों प्रकरणों को पंचायती राज विभाग में संधारित किया जा रहा था तथा वर्ष 2000 में संभागीय आयुक्त कार्यालय में निर्णय हेतु ये प्रकरण प्राप्त हुये थे जिनका परीक्षण किया गया तथा प्रकरण तथ्यहीन पाये जाने से समाप्त किया जाकर इन्हें निस्तारित किया गया।

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…

Leave a Reply