- February 3, 2015
स्वाइन फ्लू के उपचार एवं जांच हेतु सेम्पल -जिला कलक्टर
जयपुर – जिला कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल ने सोमवार को शहर के राजकीय कावंटिया अस्पताल में स्वाइन फ्लू के उपचार एवं जांच के लिए सेम्पल लेने की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर व्यवस्थाओं को और अधिक पुख्ता करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अस्पताल में स्वाइन फ्लू के रोगियों के उपचार के लिए बनाये गये ओपीडी, स्वाइन फ्लू आइसोलेशन वार्ड एवं आईसीयू का निरीक्षण किया तथा यहां उपचार हेतु उपलब्ध दवाईयों एवं नि:शुल्क जांच के लिए सेम्पल लेने की व्यवस्था संबंधी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नसरीन भारती से विस्तृत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया की वे स्वाइन फ्लू रोगियों के लिए बनाई गई ओपीडी, स्वाइन फ्लू आइसोलेशन वार्ड सहित सम्पूर्ण चिकित्सालय परिसर में सफाई की ओर अधिक सुदृढ़ व्यवस्था करें। उन्होंने स्वाइन फ्लू के उपचार हेतु आये संभावित मरीजों की अलग-अलग केटेगिरी के लिए संधारित किये गये रजिस्टर का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर चतुर्थ को निर्देशित किया कि वे अस्पताल के आस-पास अतिक्रमण हटाने की शीघ्रता कार्यवाही के लिए वे नगर निगम के संबंधित जोन आयुक्त को हिदायत दें। अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. भारती ने जिला कलक्टर को बताया कि अस्पताल में आने वाले संभावित स्वाइन फ्लू मरीजों के लिए ओपीडी में राउण्ड द क्लाक दो चिकित्सक नियुक्त किये गये है। इसके अलावा स्वाइन फ्लू के उपचार लिए बनाये गये आइसोलेशन वार्ड एवं आईसीयू में सकिंग मशीन एवं ऑक्सीजन सिलेण्डर तथा उपचार हेतु इंजेक्शन, दवाईयां पर्याप्त मात्र में उपलब्ध होने के साथ ही जांच के लिए सेम्पल लेने की पुख्ता व्यवस्था की गयी है।
शहर के सिनेमाघरों में स्वाइन फ्लू से बचाव एवं उपचार संबंधी स्लाइड चलाने के दिए निर्देश
जिला कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल ने राजकीय कांवटिया अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी.थाकन को निर्देशित किया कि स्वाइन फ्लू से बचाव एवं उपचार संबंधी स्लाइड बनवाकर शहर के सिनेमाघरों में फिल्म के इंटरवेल के दौरान प्रदर्शित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने डा. थाकन को शहर के सभी माल्स में सदृश्य स्थानों पर स्वाइन फ्लू से बचाव एवं उपचार हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए।
बनीपार्क एवं सेठी कॉलोनी सेटलाईट चिकित्सालयों का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर चतुर्थ श्री कैलाश यादव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. ओ.पी.थाकन ने शहर के बनीपार्क एवं सेठी कॉलोनी सेटलाईट चिकित्सालयों का निरीक्षण कर स्वाइन फ्लू के उपचार एवं जांच हेतु सेम्पल लेने की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया तथा संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सालय परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा प्रभारी अधिकारियों को स्वाइन फ्लू से संबंधित उपचार हेतु पर्याप्त दवाईयां, इंजेक्शन एवं नि:शुल्क जांच हेतु सेम्पल लेने की पुख्ता व्यवस्था हमेशा उपलब्ध रखे।