• February 2, 2015

मरु महोत्सव 2015 :सांस्कृतिक कार्यक्रम

मरु महोत्सव 2015 :सांस्कृतिक कार्यक्रम

जयपुर, एक फरवरी। विश्व विख्यात तीन दिवसीय 36वां मरु महोत्सव जैसलमेर में रविवार को लोक रंगों के मनोहारी दिग्दर्शन कराने वाले विभिन्न आयोजनों के साथ शुरू हुआ। महोत्सव में शिरकत करने आए हजारों देशी-विदेशी मेहमानों और जैसलमेर वासियों ने बड़े ही उत्साह के साथ लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनन्द लिया।

हवा में करतब रहा रोमांचक

मरू महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर एयरफोर्स के विंग कमाण्डर रमाकांत ने फ्लाईंग मशीन से पैरामोटर करते हुए हवा में करतब दिखाए एवं पुष्पवर्षा की।

चुने गये मिस्टर डेजर्ट और मिस मूमल-2015

मरु महोत्सव 2015 की सर्वाधिक प्रतिष्ठापूर्ण मरुश्री प्रतियोगिता में अमरसागर के निवासी भगवानसिंह परिहार ने मिस्टर डेजर्ट 2015 का खिताब जीता। महोत्सव में अविवाहित युवतियों के लिए प्रतिष्ठापूर्ण मिस मूमल 2015 का खिताब जैसलमेर शहर की गांधी कॉलोनी निवासी कुमारी संध्या गोस्वामी ने जीता। दोनों विजेताओं को बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, जिला कलक्टर श्री एन.एल.मीना, जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश सीवर, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार ने मरूश्री एवं मिस मूमल – 2015 का खिताब पहनाया।

विदेशी साफ बांध प्रतियोगिता रही रोचक

शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित की गई प्रतियोगिताएं बहुत ही रोचक रहीं। महोत्सव में आयोजित की गयी विदेशी साफा बांध प्रतियोगिता देशी-विदेशी सैलानियों के लिए रोमांचक रही। जिन विदेशी सैलानियों ने कभी अपने सिर पर साफा नहीं बांधा उन्होंने साफा बांधने में इतनी रुचि दिखाई कि उन्होंने भी तीन मिनट की समय सीमा में साफा बांधने का कमाल किया। विदेशी साफा बांध प्रतियोगिता में प्रथम विजेता कनाडा के रिशी मोहता, द्वितीय विजेता अर्जेन्टिना के ओजे बोल्डो व बैल्जियम की इना एवं तृतीय विजेता आस्ट्रेलिया के माइकल रहे।

भारतीय साफा बांध प्रतियोगिता में दिखा उत्साह

राजस्थान की शान साफा बांध प्रतियोगिता में देशी सैलानियों ने अच्छी रुचि दिखाई एवं तीन मिनट की अवधि में चूंदडिय़ा साफे को जैसलमेरी-जोधपुरी शैली में सुव्यवस्थित ढंग से अपने सिर पर बांधा। इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता गजानन्द भैराणी व चंदनसिंह रहे, वहीं दूसरा स्थान सीमा सुरक्षा बल के गोरधनराम एवं सवाईसिंह तंवर तृतीय स्थान पर रहे।

बांकी मूंछों की प्रतियोगिता रही आकर्षण का केन्द्र

मरु महोत्सव समारोह में आयोजित मूंछ प्रतियोगिता में राजस्थानी परम्परागत वेशभूषा में बांकीली मूंछों के जवानों ने अपनी मूंछों की प्रस्तुति दी। इस प्रतियोगिता 18 प्रतिभागियोंं ने भाग लिया। संतोष कुमार को प्रथम, मोहन सिंह व रामसिंह राजपुरोहित को द्वितीय तथा सीमा सुरक्षा बल के कंवर सिंह को तृतीय विजेता घोषित किया गया।

महोत्सव का उद्घाटन जैसलमेर के जिला कलक्टर श्री एन.एल.मीना ने ढोल पर थाप बजाकर विधिवत किया। मरु महोत्सव के उद्घाटन समारोह में जैसलमेर-बाड़मेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी, दक्षिण-पश्चिम वायु सेना कमान के सर्वोच्च अधिकारी एयर मार्शल बी.एस. धनोआ, नगरपरिषद की सभापति श्रीमती कविता खत्री, जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश सीवर, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार, जैसलमेर एयरफोर्स स्टेशन के एयर कमाण्डोर चन्द्रमोली, उपसभापति रमेश जीनगर, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर डॉ. जी.आर. वैष्णव, उपायुक्त उपनिवेशन श्री गजेन्द्रसिंह चारण, सहायक निदेशक विकास पण्ड्या, तहसीलदार पीतांबर राठी, उपअधीक्षक पुलिस नरेन्द्र दवे, सुरक्षा व्यवस्था के लिए जोधपुर से आए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कैलाश दान रतनू, सहायक पर्यटन अधिकारी श्री चिमाराम प्रजापत के साथ ही आर्मी, एयरफोर्स, बीएसएफ के अधिकारीगण एवं हजारों की संख्या में देशी व विदेशी सैलानी उपस्थित थे।

Related post

जम्मू कश्मीर में फिर 370 का राग :  सुरेश हिंदुस्तानी

जम्मू कश्मीर में फिर 370 का राग : सुरेश हिंदुस्तानी

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद नई प्रदेश सरकार ने फिर से पुराने…
20% ब्लैक पुरुष मतदाताओं का समर्थन : नश्लवाद -श्वेत और अश्वेत पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

20% ब्लैक पुरुष मतदाताओं का समर्थन : नश्लवाद -श्वेत और अश्वेत पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

अटलांटा(रायटर) – डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत ने अश्वेत अमेरिकी समुदायों में हलचल…
सूसी विल्स उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ  : राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प

सूसी विल्स उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ : राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प

वेस्ट पाम बीच, फ्लोरिडा (रायटर) – राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प ने  घोषणा की कि उनके दो अभियान…

Leave a Reply