• January 31, 2015

मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न, 64.52 प्रतिशत मतदान

मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न, 64.52 प्रतिशत मतदान

तृतीय चरण में कोटपूतली, विराटनगर, जमवारामगढ़, पावटा, झोटवाड़ा एवं जालसू पंचायत समिति क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न, 64.52 प्रतिशत हुआ मतदान

जयपुर- जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) कलेक्टर श्री कृष्ण कुणाल ने बताया कि पंचायत आम चुनाव-2015 के तृतीय चरण के तहत 30 जनवरी को जयपुर जिले की कोटपूतली, विराटनगर, जमवारामगढ़, पावटा, झोटवाड़ा एवं जालसू पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद् सदस्यों एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। इन छ: पंचायत समितियों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए सायं 5 बजे तक अनुमानत: 64.52 प्रतिशत मतदान हुआ।

उन्होंने बताया $िक कोटपूतली पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए सायं 5 बजे तक अनुमानत: 69.21 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि पावटा पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए 64.10 प्रतिशत, विराटनगर पंचायत समिति में 65.87 प्रतिशत, जमवारामगढ पंचायत समिति में 60.53 प्रतिशत, झोटवाड़ा पंचायत समिति में 67.04 प्रतिशत एवं जालसू पंचायत समिति में जिला परिषद् सदस्यों एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए सायं 5 बजे तक अनुमानत: 60.37 प्रतिशत मतदान हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्री कृष्ण कुणाल एवं सभी सम्बन्धित पुलिस उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण ने मतदान की स्थिति पर पूरे दिनभर नजर रखी। मतदान के दौरान एरिया, सेक्टर मजिस्टेे्रट, पुलिस सुपरवाइजरी अधिकारियों एवं मोबाइल पुलिस दलों ने भी अपने-अपने निर्धारित क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण कर सुव्यवस्थित रूप से मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराया।

झलकियां

1. जयपुर जिले की विराटनगर पंचायत समिति क्षेत्र के बागावास चौरासी ग्राम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित मतदान केन्द्र में 75 वर्षीय बुजुर्ग दानाराम अपना पेंशन दस्तावेज लेकर मतदान करने पहुंचे।

3. विराटनगर पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम जवानपुरा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय स्थित मतदान केन्द्र पर बुजुर्ग मतदाता अपनी पारम्परिक वेशभूषा में सर्दी के इंतजाम के साथ मतदान के लिए लगी कतार में नजर आए।

4. विराटनगर पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम बीलवाड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित मतदान केन्द्र पर मतदान के लिए महिलाओं और पुरुषों का उत्साह देखते ही बनता था। यहां मतदाताओं की लम्बी, लम्बी कतारें नजर आई। सभी ने व्यवस्थित रूप से अपनी बारी आने पर मतदान किया।

5. ग्राम पंचायत चुनाव में पहली बार मतदान करने वाली विराटनगर पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम भामोद की मंजूलता यादव लोकतंत्र के प्रति अपनी इस जिम्मेदारी को निभाकर खासी खुश थीं।

6. विराटनगर पंचायत समिति क्षेत्र के ढाणी गैसकान राजकीय माध्यमिक विद्यालय में स्थित मतदान केन्द्र पर सुण्डा की ढ़ाणी निवासी 94 वर्षीय बुजुर्ग श्रीमती नाथी ने अपने पोते उमराव के साथ आकर मतदान किया।

7. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतारें लम्बी होती गईं।

8. पावटा पंचायत समिति के प्रागपुरा एवं पावटा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के मतदान केन्द्र पर युवा, बुजुर्ग, महिला एवं पुरुष मतदाता लम्बी कतारों में मतदान करने हेतु अपनी बारी का इंतजार करते हुए देखे गए।

9. शुक्रवार को सर्दी के बावजूद धूप निकलने की वजह से मतदाताओं में सुबह से ही अपने मताधिकार का उपयोग करने का उत्साह देखा गया।

Related post

यह इत्र सबसे महँगा

यह इत्र सबसे महँगा

अतुल मलिकराम ——फूलों का स्वभाव होता है खुद के साथ ही साथ अपने आसपास के वातावरण…
ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण भीषण गर्मी से जूझ रहे दो अरब लोग: रिपोर्ट

ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण भीषण गर्मी से जूझ रहे दो अरब लोग: रिपोर्ट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) : एक नई रिपोर्ट के अनुसार, जून से अगस्त 2024 के बीच,…

Leave a Reply