• January 30, 2015

पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव-2015 : तीसरे चरण का मतदान 30 जनवरी

पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव-2015 : तीसरे चरण का मतदान 30 जनवरी
  1. – 94 लाख 61 हजार 226 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
  2. – जिला परिषद की 254 सीटों के लिए 702 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
  3. – पंचायत समिति की 1 हजार 711 सीटों पर 4 हजार 613 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
  4. – प्रात: 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा.

जयपुर-पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2015 के लिए तृतीय चरण में शुक्रवार 30 जनवरी को होने वाले जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है । मतदान का समय प्रात: 8 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव श्री सत्यप्रकाश बसवाला ने बताया कि तृतीय चरण में जिला परिषद के सदस्यों की 254 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है, जिनमें से 5 सदस्यों को निर्विरोध चुने जाने के कारण अब 249 सीटों के लिए 702 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं।

इसी तरह तृतीय चरण के दौरान ही पंचायत समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए 1 हजार 743 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है, जिसमें 32 सदस्य निर्विरोध चुने जाने के बाद अब 1 हजार 711 सीटों पर 4 हजार 613 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। तृतीय चरण के अंतर्गत ही पंच-सरंपच के चुनाव के लिए 31 जनवरी को नामांकन पत्र भरे जाएंगे।

नामांकन का समय प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक रहेगा। नामंकन पत्रों की जांच उसी दिन प्रात: साढे 11 बजे से की जाएगी तथा मध्यान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेेंगे। पंच-सरपंचों के लिए 1 फरवरी को प्रात: 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान के बाद पंचायत मुख्यालय पर उसी दिन मतगणना की जाएगी। उप सरपंच का चुनाव 2 फरवरी को प्रात: साढ़े 11 बजे तक किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए कानून एवं व्यवस्था के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं। सभी जिलों में पर्याप्त रूप से पुलिस बल तैनात किया गया है। तृतीय चरण में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए 10 हजार 641 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

इन मतदान केंद्रों पर 94 लाख 61 हजार 226 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। आयोग ने जिलों में चुनाव व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखने के लिए 30 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं, जो समय-समय पर अपनी रिपोर्ट से आयोग को अवगत करवाएंगे। गौरतलब है कि बांसवाड़ा, डूंगरपुर और जैसलमेर जिलों में दो चरणों में ही चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि मतदाता के पास मतदाता फोटो पहचान पत्र नहीं होने की स्थिति में आयोग द्वारा स्वीकृत 19 वैकल्पिक दस्तावेजों के माध्यम से भी मतदाता की पहचान की जा सकेगी।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply