• January 29, 2015

मानवाधिकार : लंदन के हाऊसेज ऑफ पार्लियामेंंट में पाली सांसद पी.पी. चौधरी

मानवाधिकार : लंदन के हाऊसेज ऑफ पार्लियामेंंट में पाली सांसद पी.पी. चौधरी

जयपुर – लंदन के हाऊसेज ऑफ पार्लियामेंट में 4 से 6 फरवरी, 2015 तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मानवाधिकार सम्मेलन में पाली सांसद एवं ऑफीसेज ऑफ प्रोफिट संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष श्री पी. पी. चौधरी मानवाधिकार पर अपने उद्बोधन द्वारा भारत का पक्ष रखेंगे।

इस सम्बन्ध में युनाईटेड किंगडम (यू.के.) ने विभिन्न देशों के 50 अन्तर्राष्ट्रीय सांसदों को अपने-अपने देश का मानवाधिकार पर पक्ष रखने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस बहु-उद्देश्यीय सम्मेलन के दौरान लंदन के हाऊसेज ऑफ पार्लियामेंट में दुनिया भर के जन प्रतिनिधि एवं विद्वान वक्ता मानवाधिकारों पर अपने-अपने देश का पक्ष रखेंगे। वर्ष 2015 को आधुनिक कॉमनवेल्थ चार्टर की 800 वी जयंती के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है इसके उपलक्ष्य में यह सम्मेलन आयोजित किया गया है, जिसका उदेश्य भिन्न-भिन्न देशों के सांसदों के बीच मानवाधिकार के मौलिक महत्व व इन अधिकारों के सन्दर्भ में 1215 से 2015 तक बने कानूनों पर विचार-विमर्श करना है।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों पाली सांसद श्री पी.पी. चौधरी को लोकसभा अध्यक्ष द्वारा लाभ के पदों सम्बन्धी संयुक्त संसदीय समिति का अध्यक्ष बनाया गया था। समिति भारत सरकार के मंत्रालयों/राज्य सरकारों या अन्य संस्थानों से ”लाभ के पदोंÓÓ के सम्बन्ध में प्राप्त प्रश्नों की जांच करते हुए उपयुक्त मामलों में अपनी राय भेजती है। यह समिति अन्य मंत्रालयों/केन्द्र सरकार के विभागों द्वारा गठित समितियोंं के गठन व कार्य प्रणाली का निरीक्षण करती है।

राज्य सरकारों द्वारा गठित समितियों के गठन व कार्य प्रणाली का निरीक्षण भी यह समिति करती है। लाभ के पदोंं से सम्बन्धित संयुक्त समिति अपने कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत सभी केन्द्र सरकार के मंत्रालयों, राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों से उनके द्वारा गठित समितियों/आयोगों/बोर्डों आदि (तथा भविष्य में बनाए जाने वाले) का विवरण प्रस्तुत करने के लिए कहने में सक्षम है। श्री चौधरी संसद में अपनी 100 फीसदी उपस्थिति के साथ 60 से अधिक बार चर्चा में सक्रिय भागीदारी निभा चुके है, जो कि 16वीं लोकसभा में देश के सभी सांसदों में से सबसे अधिकतम् है।

श्री चौधरी ने 132 प्रश्न पूछे तथा 4 निजी विधेयक भी संसद में पेश करके संसद में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वरिष्ठ अधिवक्ता व सांसद श्री पी. पी. चौधरी का इस सम्मेलन में भारत की ओर से पक्ष रखने हेतु चयन होने पर पूरे पाली लोक सभा क्षेत्र के आम-जन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, संसदीय कार्य मंत्री श्री वंकैया नायडू के प्रति आभार जताया है। ——

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply