सीमा व केन्‍द्रीय उत्‍पाद शुल्‍क और प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को राष्‍ट्रपति पुरस्‍कार -वित्त मंत्रालय

सीमा व केन्‍द्रीय उत्‍पाद शुल्‍क और प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को राष्‍ट्रपति पुरस्‍कार -वित्त मंत्रालय

नई दिल्ली  -केन्‍द्रीय उत्‍पाद और सीमा शुल्‍क विभाग के अधिकारियों को ‘जान पर खेलकर असाधारण उत्‍कृ‍ष्‍ट सेवा’ और अपने कर्तव्‍यों के निर्वहन में उल्‍लेखनीय प्रदर्शन करने वालों को ‘विशिष्‍ट उत्‍कृष्‍ट सेवा रिकॉर्ड’ के लिए प्रत्‍येक वर्ष गणतंत्र दिवस पर राष्‍ट्रपति प्रशस्ति पत्र पुरस्‍कार से नवाजा जाता है। गणतंत्र दिवस के मौके पर इन पुरस्‍कारों की घोषणा की जाती है।

इस वर्ष ‘विशेष उत्‍कृष्‍ट सेवा रिकॉर्ड’ वर्ग में राष्‍ट्रपति प्रशस्ति प्रमाण-पत्र पुरस्‍कार के लिए 40 अधिकारियों को चुना गया है।

इन अधिकारियों को विगत वर्षों के दौरान अपने-अपने सेवा क्षेत्रों में असाधारण और बेदाग प्रदर्शन के लिए चुना गया है। इस वर्ष चुने गये अधिकारियों में वे लोग शामिल हैं जो विभाग के विभिन्‍न क्षेत्रों में प्रतिबद्धता के साथ लगातार काम कर रहे हैं। इनमें आयुक्‍त/निदेशक/अपर आयुक्‍त/अपर निदेशक, उप-निदेशक, अधीक्षक, सहायक, मुख्‍य लेखाधिकारी, निरीक्षक और ड्राइवर आदि शामिल हैं।

इन अधिकारियों के विभाग के विभिन्‍न विभागीय क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन में प्रतिबन्धित वस्‍तुओं और नशीले पदार्थों की तस्‍करी रोकना, कर चोरी पकड़ना, व्‍यापार आधारित हवाला, विदेशी मुद्रा विनिमय में नियमों का उल्‍लंघन पकड़ना व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और गिरफ्तार करना, तस्‍करी के सामान को जब्‍त करना, तस्‍करी रोकने के लिए उपकरर्णों को उन्‍नत बनाना और प्रवर्तन प्रक्रिया का सुदृढ़ीकरण शामिल हैं। इनके अलावा इन पुरस्‍कार पाने वाले अधिकारियों ने अपनी बुद्धिमत्‍ता परिचय व प्रशंसनीय प्रदर्शन दूसरे क्षेत्रों में भी किया है, जिनमें राजस्‍व बढ़ाना, सीमा, उत्‍पाद शुल्‍क और सेवा कर के ऑटोमेशन के लिए सॉफ्टवेयर तैयार करना, कानूनी विवाद कम करना व्‍यापार संवर्धन व प्रवर्तन के सिलसिले में अंतर्राष्‍ट्रीय नियमों और प्रोटोकॉल का पालन, विवादों का निपटारा, ट्रिब्‍यूनलों और उच्‍च न्‍यायालयों में मामलों को प्रभावी ढंग से पेश करना, राजस्‍व अधिकारियों के लिए सूचनादायी वेबसाइट तैयार करना और प्रशा‍सनिक कार्यों को दक्षता से निपटाना आदि शामिल हैं।

गणतंत्र दिवस 2015 पर ‘विशेष उत्‍कृष्‍ट सेवा रिकॉर्ड’ वर्ग में राष्‍ट्रपति पुरस्‍कार के लिए चुने गये अधिकारियों की सूची उनके पद व वर्तमान पदस्‍थापना के साथ नीचे दी गई है:-

आयुक्त

1. डॉ अवधेश कुमार सिंह, आयुक्त,  उच्‍च करदाता इकाई, चेन्नई
2. श्री आलोक चोपड़ा, आयुक्त, केंद्रीय उत्पाद शुल्क, ठाणे-II

निदेशक/अपर आयुक्त/अपर निदेशक/ उप निदेशक
3. श्री राजेश नंदन श्रीवास्तव, निदेशक, नारकोटिक्स नियंत्रण, राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय, नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली
4. श्री धीरज रस्तोगी, अपर आयुक्त, सेवा कर लेखा, आयुक्तालय, दिल्ली
5. श्री शफत अहमद उस्मानी, अपर निदेशक, डीआरआई हैदराबाद जोनल यूनिट, हैदराबाद
6. श्री चलमल्‍ला वेंकट रेड्डी, अपर सिस्‍टम निदेशक, सिस्टम महानिदेशालय, चेन्नई
7. श्रीमती सुधा कोका, अपर आयुक्त, सेवा कर लेखा, आयुक्तालय, बंगलुरू
8. श्री शैलेश कुमार, अपर निदेशक, डीआरआई (मुख्यालय), नई दिल्ली
9. श्री पंकज कुमार सिंह, अपर आयुक्त, प्रथम सचिव (आर्थिक), भारतीय दूतावास, काठमांडू, नेपाल
10 श्री गिरिधर गोपालकृष्ण पाई, निदेशक, कर अनुसंधान इकाई, सीबीईसी, नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली
11. श्री वी. नागेन्द्र राव, संयुक्त आयुक्त, सीमा शुल्क आयुक्तालय (चेन्नई-11), चेन्नई
12. श्री रविन्द्र सिंह भाटी, उप निदेशक, डीआरआई, मुंबई जोनल इकाई, नवासेवा क्षेत्रीय इकाई, मुंबई
13. डॉ सुदेश कुमार श्योरण, उप निदेशक, केन्‍द्रीय उत्‍पाद महानिदेशालय(डीजीसीई)-1 (मुख्यालय), नई दिल्ली
14. श्री जितेन्द्र पाल सिंह, सहायक निदेशक, प्रवर्तन निदेशालय (मुख्यालय), नई दिल्ली
15. श्री लियो जॉन इलांगो, सहायक आयुक्त, सतर्कता महानिदेशालय, विशेष क्षेत्र इकाई, चेन्नई
16. श्री राजेंद्रकुमार शांतिलाल रैताता, सहायक आयुक्त, केन्‍द्रीय उत्‍पाद और सीमा शुल्‍क आयुक्तालय, राजकोट, अहमदाबाद जोन
17. श्री मनोज कुमार, सहायक निदेशक, प्रवर्तन निदेशालय, पूर्वी क्षेत्र, कोलकाता

अधीक्षक/वरिष्ठ खुफिया अधिकारी
18. श्री दीपांकर बैनर्जी, अधीक्षक, केन्‍द्रीय नार्कोटिक्स ब्‍यूरो, कोलकाता
19. श्री श्रीकांत पाटणकर, वरिष्ठ खुफिया अधिकारी, केन्‍द्रीय उत्‍पाद महानिदेशालय (डीजीसीई)-1, क्षेत्रीय इकाई, इंदौर
20. श्री ए.जगननडा प्रसाद, अधीक्षक, केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क (करवंचन निरोधक), तिरुपति आयुक्तालय, तिरुपति
21. श्री राजेश शर्मा, अधीक्षक, सीमा शुल्क (निवारक) आयुक्तालय, दिल्ली
22. श्री राजेन्द्र सिंह एल पाठक, अधीक्षक, केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क आयुक्तालय (अहमदाबाद-I), अहमदाबाद
23. श्री आर रविचंद्रन, वरिष्ठ खुफिया अधिकारी, केन्‍द्रीय उत्‍पाद महानिदेशालय (मुख्‍यालय), नई दिल्ली
24. श्री प्रेम चंद जैन, वरिष्ठ खुफिया अधिकारी, केन्‍द्रीय उत्‍पाद महानिदेशालय (डीजीसीई)-1, क्षेत्रीय इकाई, अहमदाबाद
25. श्री सुमन कुमार गंगोपाध्याय, वरिष्ठ खुफिया अधिकारी, डीआरआई, कोलकाता जोनल इकाई, कोलकाता
26. श्री कृष्णकुमार बी मेनन, वरिष्ठ खुफिया अधिकारी, डीआरआई, मुंबई जोनल इकाई, मुंबई
27. श्री गेविन जूड डीमेलो, अधीक्षक, डिवीजन-III, सेवा कर आयुक्तालय, (मुंबई-I), मुंबई
28. श्री महेश चौधरी, वरिष्ठ खुफिया अधिकारी, केन्‍द्रीय उत्‍पाद महानिदेशालय (डीजीसीई)-1, जोनल इकाई, अहमदाबाद
29. श्री वितोभ शेट्टी, वरिष्ठ खुफिया अधिकारी, केन्‍द्रीय उत्‍पाद महानिदेशालय (डीजीसीई)-1, क्षेत्रीय इकाई, गोवा
30. श्री सुनील जोशी, वरिष्ठ खुफिया अधिकारी, केन्‍द्रीय उत्‍पाद महानिदेशालय (मुख्‍यालय), नई दिल्ली
31. श्री बी श्रीधर, वरिष्ठ खुफिया अधिकारी, डीआरआई, बंगलुरू जोनल इकाई, बंगलुरू
32. श्री नागेन्द्र कुमार झा, अधीक्षक (करवंचन निरोधक), सेवा कर आयुक्तालय, दिल्ली -11
33. श्री एन.एस. देव, अधीक्षक, सीमा शुल्क आयुक्तालय, कोचीन
34. श्री सुनील शंकर यादव, अधीक्षक, सेवा कर प्रकोष्‍ठ, सतारा डिवीजन, कोल्हापुर आयुक्तालय, कोल्हापुर
35. श्री संदीप थपलियाल, अधीक्षक, केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क आयुक्तालय, मेरठ
36. श्री शैलेन्द्र राममनोहर सिंह, वरिष्ठ खुफिया अधिकारी, डीआरआई, मुंबई जोनल इकाई, मुंबई
निरीक्षक
37. श्री रायदीप हजारिका, निरीक्षक, कर रिकवरी प्रकोष्‍ठ, सीमा शुल्क प्रभाग, सीमा शुल्क आयुक्तालय, गुवाहाटी
सहायक मुख्य लेखा अधिकारी/वरिष्‍ठ निजी सचिव
38. श्री कोतेकर शेख अब्दुल करीम, सहायक मुख्य लेखा अधिकारी, सीमा शुल्क आयुक्तालय, मंगलोर
39. श्रीमती के. सावित्री, मुख्‍य आयुक्‍त केन्‍द्रीय उत्‍पाद की वरिष्‍ठ निजी सचिव, चेन्नई जोन
ड्राइवर 
40. श्री जगबीर सिंह पुंडीर, ड्राइवर जीआर-I, डीआरआई (मुख्यालय), नई दिल्ली

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply