- January 21, 2015
4 माह से पानी को तरस रहे हैं वार्ड वासी : मुख्यमंत्री हैल्पलाइन से मांगी मदद
जौरा (प्रमोद कुमार शर्मा ) – नगर के सदर बाजार में निवासरत कुछ घर ऐसे हैं जिनमें नलों के कनेक्शन के पश्चात भी गत 4 माह से पीने तक को पानी प्राप्त नहीं हो रहा है। इस समस्या से निजात पाने के लिए वार्ड वासियों ने नगर परिषद की नवीन व पूर्व अध्यक्ष व पार्षद से कई बार गुहार लगाई, जब उनकी सुनवाई नहीं हुई तो अंतत: वार्ड वासियों ने एसडीएम जौरा एवं मुख्यमंत्री हैल्पलाइन से मदद मांगी है।
उल्लेखनीय है कि श्रीकृष्ण मंदिर रोड सदर बाजार में निवासरत वार्ड वासियों के कुछ घरों में गत 4 माह से नलों द्वारा पानी प्राप्त नहीं हो रहा है। वार्ड वासी पानी की पूर्ति के लिए वार्ड में लगे हैडपम्प व अन्य घरों से पानी मांगकर गुजारा कर रहे हैं। इस समस्या से निदान हेतु वार्ड वासियों ने पूर्व में नगर परिषद के कई बार द्वार खटखटाए, उसके पश्चात नवीन परिषद की अध्यक्ष एवं वार्ड के पार्षद को भी अपनी समस्या बताई, उस पर भी उनकी सुनवाई जब नहीं हुई तो अंतत: वार्ड वासियों ने मंगलवार को अपनी समस्या की शिकायत एसडीएम जौरा से की।
मुख्यमंत्री हैल्पलाइन पर अपनी शिकायत दर्ज कराकर मदद मांगी है। वार्ड वासियों को उम्मीद है कि जैसा कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि मुख्यमंत्री हैल्पलाइन पर जो भी शिकायत दर्ज होगी, उसका निराकरण 24 घंटे में किया जाएगा, किंतु बुधवार की देर शाम तक उनकी समस्या के निराकरण के लिए किसी भी नगर परिषद के कर्मचारी द्वारा उनसे संपर्क नहीं किया गया।
इनका कहना है..
सुबह 4 बजे से उठकर हैडपम्प से पानी भरकर ला रहे हैं। नवीन अध्यक्ष व वार्ड पार्षद को डेढ माह पूर्व समस्या बताई थी, निदान अभी तक नहीं मिला।
किशोरी लाल शर्मा, पुजारी नरसिंह मंदिर
इनका कहना है…
श्रीकृष्ण मंदिर रोड पर जिन घरों के नलों में पानी सप्लाई नहीं आ रही है, उसे आज ही दिखवाकर जल्द ही दुरूस्त कराया जाएगा।
श्रीमती ऊषा सिंघल, अध्यक्ष नगर परिषद जौरा