मध्यप्रदेश की महिला कल्याण योजनायें काबिले तारीफ – केन्द्रीय मंत्री श्रीमती मेनका गाँधी ने

मध्यप्रदेश की महिला कल्याण योजनायें काबिले  तारीफ –  केन्द्रीय मंत्री श्रीमती मेनका गाँधी ने

केन्द्रीय मंत्री श्रीमती मेनका गाँधी ने आज हरियाणा के पानीपत में महिलाओं और बच्चों पर केन्द्रित विभिन्न राज्य की प्रदर्शनी का अवलोकन कर मध्यप्रदेश द्वारा किये गये प्रस्तुतीकरण और चलाई जा रही योजनाओं की तारीफ की। इस मौके पर महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह भी उपस्थित थीं।

हरियाणा के पानीपत में केन्द्रीय महिला-बाल विकास मंत्रालय द्वारा 3 दिन का राष्ट्रीय सेमीनार आयोजित किया है। सेमीनार के अंतिम दिन ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना की शुरूआत होगी। इस मौके पर मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश में चल रही योजनाओं और उसके परिणामों पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाई है। प्रदर्शनी में बालिका के जन्म से लेकर उसके विवाह होने तक एक लाइव साइकल एप्रोच शीर्षक से फिल्म भी दिखाई जा रही है। प्रदर्शनी में तेजस्विनी, शौर्या दल, स्वागतम लक्ष्मी और बाल विवाह तथा कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्ध लघु नाटिका भी दिखाई जा रही है।

केन्द्रीय मंत्री श्रीमती मेनका गाँधी ने प्रदर्शनी के माध्यम से मध्यप्रदेश द्वारा योजनाओं के प्रभावी प्रस्तुतीकरण को सराहा। उन्होंने कहा कि यह प्रस्तुतीकरण सेमीनार में भी किया जाये, जिससे अन्य राज्य प्रेरणा ले सके। आयुक्त महिला सशक्तिकरण श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव एवं आयुक्त एकीकृत बाल विकास श्रीमती पुष्पलता सिंह इस दौरान उपस्थित थीं।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply