• January 20, 2015

चुनाव व्यवस्था की समीक्षा – संभागीय आयुक्त व आईजी

चुनाव व्यवस्था की समीक्षा – संभागीय आयुक्त व आईजी

प्रतापगढ़, 20 जनवरी/ संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा व पुलिस महानिरीक्षक आनन्द श्रीवास्तव ने मंगलवार को प्रतापगढ़ कलक्ट्रेट में पंचायत राज चुनाव व्यवस्थाओं की तैयारियों की समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर रतन लाहोटी ने पहले चरण में सम्पन्न मतदान व आगामी दो चरणों में होने वाले चुनाव की तैयारियों से दोनों आला अधिकारियों को विस्तार से बताया। उन्होंने प्रतापगढ़ व अरनोद पंचायत समितियों में हुए मतदान का प्रतिशत, पंच-सरपंच की मतगणना एवं नतीजों से अवगत कराया। Commisner Meeting (2)

जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन सिंह ने बताया कि चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कहीं भी कोई अप्रिय घटना होने की आशंका होने पर तुरंत निपटने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। पहले चरण में शांतिपूर्ण मतदान हो गया, कहीं भी कोई अवांछित घटना घटित नहीं हुई।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामावतार मीणा ने चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की पूरी तरह पालना करवाने की बात बताई। प्रतापगढ़ उपखण्ड अधिकारी दिनेष मंडोवरा व अरनोद उपखण्ड अधिकारी विनय पाठक ने पहले चरण में सफलतापूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने की जानकारी दी। धरियावद उपखण्ड अधिकारी ने दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के दौरान चार बूथों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात करने की जरूरत बताई।

अधिकारियों से चर्चा के पश्चात् संभागीय आयुक्त देथा व पुलिस महानिरीक्षक श्रीवास्तव ने पहले चरण में हुए मतदान पर संतोष जताते हुए आगामी चरणों में भी स्वतंत्रा, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने कहा कि पंच-सरपंच के चुनाव में प्रतिस्पर्द्धा ज्यादा रहती है एवं उसी दिन मतगणना कर नतीजा घोषित करना होता है। इसलिए पंच-सरपंच चुनाव के दौरान विशेष चौकसी बरतें। उन्होंने मतदान बूथों पर बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आईजी ने कहा कि कम्यूनिकेशन गेप नहीं रहना चाहिए। सूचना सही समय पर मिल जानी चाहिए ताकि किसी भी स्थिति से समय पर निपटा जा सके।

इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक सियाराम मीणा, अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक विजय सिंह नाहटा व जिला रसद अधिकारी सुभाष चौधरी भी मौजूद थे।

कलक्ट्रेट व निर्माणाधीन एसपी ऑफिस का निरीक्षण किया

संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा व पुलिस महानिरीक्षक आनन्द श्रीवास्तव ने चुनाव व्यवस्थाओं की समीक्षा के बाद जिला कलक्टर रतन लाहोटी व जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत सहित अन्य अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट परिसर व निर्माणाधीन पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान कलक्टर लाहोटी ने यहां कार्यरत विभिन्न जिला स्तरीय कार्यालयों की व्यवस्थाओं से अवगत कराया। एसपी रावत ने निर्माणाधीन भवन में पुलिस अधिकारियों व अन्य कार्यों के लिए नियत विभिन्न कमरों के बारे में जानकारी दी। संभागीय आयुक्त व आईजी ने कलक्ट्रेट परिसर के सौन्दर्य, स्वच्छता एवं अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बताया। साथ ही निर्माणाधीन एसपी ऑफिस के संबंध में कुछ जरूरी सुझाव देते हुए कहा कि भवन निर्माण पूरा होने के बाद पुलिस कार्यालयों के यहां शिफ्ट होने से कामकाज करने में आसानी होगी।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply