रिवर्स बायर-सेलर मीट में 186 करोड़ के 98 सौदे

रिवर्स बायर-सेलर मीट में 186 करोड़ के 98 सौदे
 

ग्वालियर में चल रही सातवीं एम.पी. एक्सपोर्टेक में अंतिम दिन 186 करोड़ के 98 सौदे हुए। इसमें 12 राष्ट्र के राजदूत, उच्चायुक्त एवं अन्य राजनयिकों ने हिस्सा लिया। इस मीट में सार्क के सदस्य देश, अफ्रीका, लेटिन अमेरिका एवं पूर्वी यूरोपीय देशों के 62 आयातक, खरीददार तथा व्यावसायिक सलाहकार भी शामिल हुए। एक्सपोर्टेक का समापन ग्वालियर नगर निगम महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने किया।

सातवीं एम.पी. एक्सपोर्टेक में इंजीनियरिंग, हेण्डलूम, हेण्डीक्राफ्ट, हर्बल एवं आयुर्वेदिक उत्पाद, एग्रो फूड क्षेत्र में शामिल देशों ने काफी रूचि दिखाई। रिवर्स बायर-सेलर मीट में ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के साथ ही प्रदेश के 110 उद्यमी ने अपने-अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई।

रिवर्स बायर-सेलर मीट के इस आयोजन में वियतनाम ने 83.59 करोड़, श्रीलंका ने 43.22 करोड़, साउथ अफ्रीका ने 25 करोड़, थाईलेंड ने 16 करोड़, बुल्गारिया ने 10.26 करोड़, बांग्ला देश ने 8.75 करोड़, अफगानिस्तान ने 7.21 करोड़, नेपाल ने 4.76 करोड़, इथोपिया ने 4.37 करोड़, तंजानिया ने 3.41 करोड़, अलजीरिया ने 3.29 करोड़, लेबनान ने 2.42 करोड़, तुर्की एवं फिलीपींस ने एक करोड़ और यूके के खरीददारों ने 50 लाख के सौदे अर्थात ईओआई (एक्सप्रेसन ऑफ इंटरेस्ट) किये। इस मीट में सर्वाधिक सौदे ग्वालियर जिले के उद्यमियों ने किये, जो लगभग 84 करोड़ रुपये के हैं। मुरैना जिले ने 27 करोड़, दतिया जिले ने 7 करोड़, इंदौर जिले ने 29 करोड़, मंडीदीप के 17 करोड़, देवास के 9 करोड़ एवं भोपाल जिले के उद्यमियों ने एक करोड़ के सौदे किये। बाहरी देशों को ग्वालियर-चंबल संभाग के उत्कृष्ट पत्थर ने रिझाया। मीट में प्रभु स्टोन प्रायवेट लिमिटेड ने घाना के साथ 6 करोड़ रुपये के ईओआई किये हैं।

मनोज पाठक

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply