औद्योगिक निवेश में मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्य

औद्योगिक निवेश में  मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्य

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि औद्योगिक निवेश के लिहाज से मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उच्च स्तरीय अधोसंरचना भी मौजूद है। इसलिये यहाँ औद्योगिक निवेश और यहाँ के उत्कृष्ट उत्पादों का सौदा हर तरह से खरीदारों के लिये फायदेमंद रहेगा। उद्योग मंत्री श्रीमती सिंधिया आज ग्वालियर में प्रदेश की 7वीं एम.पी. एक्सपोर्टेक (रिवर्स बायर-सेलर) मीट को सम्बोधित कर रही थी।

उद्योग मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश की कृषि उत्पादकता दर भी पूरे देश में सबसे अधिक है। कृषि दर बढ़कर 24 प्रतिशत तक पहुँच गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘मेक-इन-इण्डिया” की तर्ज पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ‘मेक-इन-मध्यप्रदेश” प्रारंभ किया गया है। उद्योग मंत्री ने कहा कि यह गर्व की बात है कि प्रदेश में अब तक जो 7 एम.पी. एक्सपोर्टेक हुई हैं उनमें 4 की मेजबानी का मौका ग्वालियर को मिला है। श्रीमती सिंधिया ने कहा कि प्रदेश में उत्कृष्ट उत्पादों का प्रचुर भण्डार है, उन्हें बेझिझक खरीदा जा सकता है। श्रीमती सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर के औद्योगिक उत्पादों की दुनिया में धाक है। कार्यक्रम को महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने भी संबोधित किया।

मध्यप्रदेश लघु उद्योग विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री अनुपम राजन ने बताया कि तीन-दिवसीय रिवर्स बॉयर-सेलर मीट में 10 देश के राजदूत, उच्चायुक्त तथा अन्य राजनयिक शामिल हो रहे हैं। इस मीट में 18 देश के 71 खरीददार ग्वालियर पहुँचे हैं। मीट में ग्वालियर-चंबल संभाग सहित प्रदेश के 102 विक्रेता ने अपने उत्पाद की प्रदर्शनी लगाई है। ग्वालियर में मीट राज्य सरकार द्वारा भारत सरकार के सहयोग से की जा रही है। उद्योग मंत्री ने विभिन्न उत्पाद की प्रदर्शनी का उदघाटन भी किया। मीट में फार्मा, आयुर्वेदिक, हर्बल प्रोडक्ट, खाद्य प्र-संस्करण, हेण्डलूम, हेण्डीक्राफ्ट एवं इंजीनियरिंग उत्पाद प्रदर्शित किये गये हैं।

मुकेश मोदी

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply