- January 8, 2015
सरकारी कामकाज की समीक्षा -कलक्टर
प्रतापगढ़, 8 जनवरी/ जिला कलक्टर रतन लाहोटी ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर सरकारी कामकाज की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर लाहोटी ने ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में मिली शिकायतों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा करते हुए अब तक हुई कार्यवाही पर संतोष जताया। उन्होंने बताया कि इसके तहत जिले में मिली शिकायतों में से 80 फीसदी से ज्यादा का निस्तारण हो गया है। कलक्टर ने विकास अधिकारियों की ओर से पिछले महीने शिकायतों के निस्तारण की गति को सराहा। साथ ही उन्होंने जिन विभागों की पेंडिंग ज्यादा है उन्हें चेतावनी दी। कलक्टर ने सख्त लहजे में कहा कि कुछ विभागों को विशेष मेहनत की जरूरत है। उन्हें अब कोई राहत नहीं दी जाएगी। केवल 15 दिन का समय है, सौ फीसदी शिकायतों का निस्तारण हो जाना चाहिए।
जिला कलक्टर लाहोटी ने प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से अधिकारियों के निश्चित किए गए फील्ड निरीक्षण व रात्रि विश्राम के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि अधिकारी इस कार्य में कोई लापरवाही नहीं बरतें। इसकी सरकार के स्तर पर मॉनिटरिंग की जाएगी। मुख्यमंत्राी इसके प्रति काफी गंभीर हैं। उन्होंने सभी जिला प्रभारी मंत्रियों व सचिवों को भी महीने में दो दिन जिले का दौरा करने का निर्देश दे दिया है। इसलिए फील्ड निरीक्षण व रात्रि विश्राम को गंभीरता स ेलें और आमजन की समस्याओं का निस्तारण करें।
जिला कलक्टर रतन लाहोटी ने जिले में किसानों की यूरिया खाद की उपलब्धता की भी समीक्षा की। उन्होंने कृषि व सहकारिता विभाग के अधिकारियों को लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो वास्तव में काश्तकार है उसे ही खाद मिलनी चाहिए। यूरिया कृषि पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में बंटे। अगर कोई वितरक कीमत ज्यादा ले रहा है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। अधिकारी उनका स्टॉक रजिस्टर जांचे।
बैठक में जिला कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों से बिन्दुवार चर्चा कर धरातलीय जानकारी लेकर जरूरी निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामावतार मीणा, अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी रामेश्वर मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर अनुराग भार्गव, जिले के उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार व सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।