- January 8, 2015
लूटों का किया पर्दाफाश:तीन गिरप्तार
शिकोहाबाद (विकास पालिवाल / बनवारी लाल कुशवाह) – नगर में पुलिस को सफलता हाथ लगते दिखती है । पिछले कई माह पहले भूडा पुल पर व पंजाब नैशनल बैक के पास लूट का पुलिस ने खुलासा किया है । लूटेरों के साथ-साथ मारूती ईको कार भी गिरप्तार किया है। जिसमें एक बदमाश भाग जाने में सफल हो गया।
बतातें चले कि 31 जुलाई 2014 को बर्तन व्यापारी विवेक अग्रवाल पुत्र चन्द्रप्रकाश के दो कर्मचारियों जो कि फिरोजाबाद से तगादा करके लौट रहे थे । उनको तीन बदमाशों ने तंमचा दिखाकर 1 लाख 75 हजार रूपये लूटे थे। 15 दिसम्बर 2014 को पैट्रोल पंप के स्वामी मुनीम से 4 लाख 5 हजार रूपये लूटे गये थे। आज पुलिस ने तीनो बदमाशों को मारूती ईको कार सहित गिरप्तार कर लिया।
थाना प्रभारी मय फोर्स के साथ रात्रि साढे नौ बजे के करीब एटा रोड पर गस्त पर थे तभी उनको मुखविर की सूचना मिली कि कुछ लोग ईको मारूती कार से जो लुटेरे है भारत गैस एजेंसी के निकट कहीं जाने की फिराक में है । थाना प्रभारी श्रीप्रकाश यादव मय फोर्स के साथ बताये गये स्थान पर जा पहुॅचे । पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को ललकारा। इस पर बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने के नियत से फायरिंग की गई। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाही करते हुए दबिश देकर तीन बदमाशों को गिरफतार कर लिया। जबकि एक बदमाश भाग जाने में सफल हो गया।
पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के कब्जे से लूट के 8 हजार रूपये 3 तमंचे 10 कारतूस तथा खोखा के साथ एक मारूती ईको कार के अलावा 8450 रूपये की नकदी बरामद की। पकड़े गये बदमाशों में राहुल पुत्र रामवीर सिंह निवासी सिकन्दरपुर थाना एका ,रिन्कू यादव पुत्र गोपीचन्द्र निवासी लाघई थाना नगला सिंघी हाल निवासी थाना खैरगढ व जितेन्द्र उर्फ जन्त्री उर्फ जयन्त उर्फ पंडित पुत्र नत्थीलाल मौहल्ला खेडा शिकोहाबाद शामिल हैं।
पकड़े गये बदमाशों ने अपने साथी का नाम रवी पुत्र प्रमोद यादव निवासी फ्रैंण्डस कालोनी थाना शिकोहाबाद बताया है। पुलिस ने तीनो बदमाशों को जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि यह बदमांश फिरोजाबाद जिले के अलावा इटावा, औरया, मैनपुरी जनपदों में भी कई घटनाओं को अन्जाम दे चुके हैं। खुलासे में बदमांशों ने अपना जुर्म भी कबूला है।
घटना को अंजाम
शिकोहाबाद । मैंनपुरी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने गुप्ता पैट्रोल पंप के मुनीम के साथ लूट कांड की घटना को 6 लोगों ने अंजाम दिया था। मुनीम से रूपयों का थैला सोनू निवासी इंद्रगण थाना सिरसागंज ने लूटा था। जबकि बाइक रवी चला रहा था। इसके अलावा इस लूट कांड में सहयोगी की भूमिका राहुल, जितेंद्र, रिंकू व संतोष ने निभाई। गिरफतार किये गये बदमाशों ने बताया कि लूट के बाद रास्ते में ही सोनू ने 2 लाख रूपये बैग से निकाल कर अपने पास रख लिए थे। शेष रूपयों का बटवारा मक्खनपुर में किया गया था।