- January 8, 2015
मोदी की ‘सुशासन’ की पहल :: प्रत्येक बुधवार: करदाताओं की शिकायतों का समाधान – आयकर विभाग
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘सुशासन’ की पहल के एक अंग के तौर पर आयकर विभाग प्रत्येक बुधवार को एक सार्वजनिक बैठक करेगा जिसमें करदाताओं की शिकायतों और दूसरे कर संबंधी मुद्दों का समाधान किया जाएगा।
आयकर विभाग की सर्वोच्च नीति-निर्माता संस्था केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इस संबंध में ताजा निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत देश भर में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सप्ताह में एक दिन प्रात: 10 बजे से अपराह्न एक बजे के बीच करदाताओं से मिलने का जिम्मा दिया गया है। इस दौरान अधिकारियों से मिलने के लिए पहले से समय लेने की आवश्यकता नहीं होगी।
सीबीडीटी ने देश भर के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्तों और आयकर महानिदेशकों को छह दिसंबर को जारी परिपत्र में कहा, प्रधानमंत्री के सुशासन दिवस को किए गए खुले और जवाबदेह प्रशासन के वायदे के मुताबिक यह फैसला किया गया है कि आयकर विभाग के सभी स्थानीय अधिकारी हर सप्ताह बुधवार को सुबह 10 बजे से अपराह्न एक बजे के बीच ‘सार्वजनिक बैठक दिवस’ का आयोजन करें ताकि जनता की शिकायतें सुनी जा सकें और उन्हें दूर करने की कोशिश की जा सके।
सीबीडीटी ने कहा कि स्थानीय आयकर कार्यालयों के प्रमुख जनता के साथ बातचीत के लिए तय अवधि के दौरान कोई आधिकारिक बैठक नहीं करेंगे और वे स्वागत एवं सुरक्षा कर्मचारी समेत सभी कर्मचारियों को हिदायत दें कि जनता को सीधे अधिकारियों से मिलने दें। सीबीडीटी ने हर आय-कर क्षेत्र के शीर्ष अधिकारियों से कहा है कि वे इन सत्रों में हर शिकायत और इसके समाधान का रिकॉर्ड तैयार करें और हर महीने इस संबंध में सीबीडीटी को जानकारी दें।