सूर्य का दिमाग ठंढा /124 नामांकन भरे / पल्स पोलियो अभियान

सूर्य का दिमाग ठंढा /124 नामांकन भरे  / पल्स पोलियो अभियान

मुरैना (प्रमोद कुमार शर्मा )-   मंगलवार को दिनभर खुली तेज धूप ने लोगों को सर्दी से राहत दी, तो बुधवार की सुबह भीषण कोहरे व शीत लहरों ने लोगों को कपा डाला। 24 घंटे में ही मौसम परिवर्तित हो गया। अधिकतम तापमान मंगलवार की अपेक्षा 6 डिग्री घट गया तो न्यूनतम तापमान 2 डिग्री बढ़ गया।

पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण ठण्ड से लोग परेशान थे तथा मंगलवार को तेज धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली और उम्मीद की, कि इसी प्रकार धूप खिली तो सर्दी से छुटकारा मिल जाएगा, लेकिन बुधवार की सुबह उम्मीद के विपरीत निकली और सुबह से ही शहर में घना कोहरा छा गया। कोहरे के चलते दोपहर 11 बजे तक लोग परेशान होते रहे, वहीं शीत लहर चलने से पुन: ठण्ड ने लोगों को कपा दिया है। देर शाम तक शीत लहर जारी थी और लोग ठण्ड से बचने के लिए अलाव तापते देखे गए तो वहीं गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए।

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह अधिकतम तापमान 24 व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि दोपहर 2:30 बजे लिए गए  तापमान में अधिकतम तापमान 18 व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री व न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया।
प्रत्येक ट्रेन हुई लेट, सड़क रास्ते भी थमे
सुबह छाए घने कोहरे के कारण रेल यातायात काफी प्रभावित हुआ। यात्रियों की मानें तो बुधवार की सुबह ग्वालियर से मुरैना तक सफर में 2 घंटे प्रत्येक ट्रेन को लगे, जबकि ट्रेन से ग्वालियर व मुरैना की दूरी अधिकतम 30 मिनट की है। वहीं दिल्ली व मुम्बई से आने जाने वाली ट्रेने भी कोहरे के चलते काफी बिलम्ब से चल रहीं थी। इधर कोहरे के कारण आगरा मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क यातायात थम गया तथा वाहन चालक रेंगते नजर आए।
स्कूल बच्चे ठण्ड से कांपे
भीषण कोहरे व शीत लहर के चलते सबसे अधिक परेशानी सुबह स्कूल जाने वाले बालक  बालिकाओं को उठानी पड़ी। बच्चे कांपते हुए मजबूरन विद्यालय पहुंचे। सर्दी से प्रत्येक व्यक्ति कांपता हुआ नजर आया तथा सड़कों पर सुबह 10 बजे तक काफी कोहरा छाया रहा और लोगों को वाहनों की हैड लाइट जलाकर अपनी मंजिल तय करनी पड़ी।

अंतिम दिन 124 नामांकन भरे  
मुरैना। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायतों के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार जिले में द्वितीय एवं तृतीय चरण के अन्तर्गत मुरैना, जौरा, कैलारस, पहाडगढ और सबलगढ जनपदों में कुल लिए जिला पंचायत सदस्य पद हेतु 124 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये।

उप जिला निर्वचन अधिकारी पंकज शर्मा ने बताया कि जिले की मुरैना, जौरा जनपदों में द्वितीय एवं तीसरे चरण के नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 8 जनवरी को की जावेगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 10 जनवरी निश्चित की गई है। निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों को नाम वापिसी के बाद निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 10 जनवरी को ही किया जावेगा। द्वितीय चरण का मतदान 31 जनवरी को प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक कराया जावेगा। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सरपंच एवं पंच के मतों का सारणीकरण और परिणाम की घोषणा भी 5 फरवरी को विकासखण्ड मुख्यालय पर की जायेगी।

इसी प्रकार तृतीय चरण के अन्तर्गत कैलारस, पहाडगढ और सबलगढ क्षेत्रों में मतदान 19 फरवरी को प्रात: 7 से अपरान्ह 3 बजे तक कराया जावेगा। इस चरण के तहत सरपंच एवं पंच के मतों का सारणीकरण और परिणाम की घोषणा भी 23 फरवरी को विकासखण्ड मुख्यालय पर कराई जावेगी। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के अन्तर्गत तीनों चरणों के तहत जिला एवं जनपद सदस्य के लिये मतदान ईव्हीएम से तथा पंच और सरपंच पद के लिये मतदान मतपत्र के द्वारा कराया जावेगा।

पल्स पोलियो अभियान 18 जनवरी व 22 फरवरी को
मुरैना। मध्यप्रदेश में पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत आगामी 18 जनवरी एवं द्वितीय चरण 22 फरवरी को पाँच साल तक के बच्चों को रोगों से बचाव के लिए दवा पिलाई जाएगी। प्रदेश में नियमित टीकाकारण में छूटे हुए पाँच साल तक के बच्चों को भी घर-घर जाकर चिन्हित किया जाएगा। साथ ही उन्हें दवा पिलाने के साथ-साथ संपूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने की पहल की जावेगी। इस दिशा में प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रवीर कृष्ण ने गत दिवस भोपाल में अभियान से संबंधित अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी प्राप्त की।

अभियान की कार्ययोजना को सफल बनाने राज्य स्तरीय टीकाकरण/पल्स पोलियो टास्क फोर्स की बैठक कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता की अध्यक्षता में जा चुकी है। बैठक में महिला-बाल विकास, स्कूल शिक्षा, जनसंपर्क और पंचायत विभाग के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित हुये थे।

मुरैना जिले में भी दो चरणों में दवा पिलाने की व्यवस्था
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी एस राजपूत ने बताया कि मुरैना जिले में भी 18 एवं 22 फरवरी को पांच साल तक के बच्चों को पल्स पोलियो दवा पिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जावेगी। साथ ही नियमित टीकाकरण में छूटे हुए पांच वर्ष तक के बच्चों को घर-घर जाकर चिन्हांकित करने की पहल की जावेगी। साथ ही चिकित्सकों और बीएमओ को दिशा निर्देश दिए जा चुके है। इसीप्रकार पोलियों बूथ कर्मचारियों की तैनाती के साथ-साथ विभिन्न विभागों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं का सहयोग पल्स पोलियों अभियान के दोनों चरणों में लिया जावेगा।

सैक्टर अधिकारियों के प्रशिक्षण की व्यवस्थायें तय
मुरैना। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में सैक्टर अधिकारियों के प्रशिक्षण में व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष कुमार ने बताया कि आठ जनवरी को सुबह 11 से शा.पोलीटेकनिक कॉलेज में आयोजित प्रशिक्षण में के.एल.देरवाले, निदेशक शा. पोलीटेकनिक कॉलेज, मुरैना एवं राजीव कुमार शर्मा कौशल सहायक शा. पोलीटेकनिक कॉलेज मुरैना का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है ।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply