- January 5, 2015
राष्ट्रीय सहकार मेला: हस्तशिल्प, घरेलू उत्पाद
जयपुर – जयपुर का रामबाग सर्किल स्थित एस. एम. एस. इन्वेस्टमेन्ट मैदान सोमवार से देश व प्रदेश के आकर्षक हस्तशिल्प, घरेलू उपयोग के उत्पादों एवं राजस्थान ही नहीं तमिलनाडू की वेराली व गुण्डू की हल्दी, दक्षिण भारत की मूंगफली, जम्मू कश्मीर के मेवे, हिमाचल के गरम वस्त्र, झारखण्ड के लाख के उत्पाद, उत्तर पूर्व के ट्राइबल सहकारी संस्थाओं के उत्पाद और राजस्थान के सहकारी मसालों की महक से महकेगा।
सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार श्री अनुराग भारद्वाज ने बताया कि 5 से 11 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय सहकार व्यापार मेले में 175 स्टॉलों में राजस्थान सहित 13 राज्यों की सहकारी संस्थाओं के उत्पाद् प्रदर्शन व बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार श्री अनुराग भारद्वाज ने बताया कि राष्ट्रीय सहकार मेले के ‘लोगोÓ में इन्द्रधनुषी रंगों का संयोजन करते हुए ”एक सबके लिए-सब एक के लिएÓÓ की भावना के साथ सहकारी सहयोग से समन्वित सहयोग के संदेश को चरितार्थ करते हुए 13 प्रदेशों की सहकारी संंस्थाएं अपने उत्पादों के साथ हिस्सा ले रही है। राष्ट्रीय सहकार व्यापार मेले में हिस्सा लेने वाली सहकारी संस्थाओं से गुणवत्ता वाले मसाला उत्पाद ही मेले में प्रदर्शित करने के निर्देश दिए और कहा कि सहकारी संस्थाओं को राष्ट्रीय सहकार व्यापार व मसाला मेले के प्रति आम लोगों के विश्वास को बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि सहकार मेला जयपुर में अपनी विशिष्ठ पहचान बना चुका है। मेले कों इस बार विशेष आकर्षक व अधिक सुविधायुक्त बनाया जा रहा है।
श्री भारद्वाज ने बताया कि सहकार मेले में राजस्थान सहित अन्य राज्यों की भी सहकारी संस्थाएं हिस्सा ले रही हैं। प्रमुखत: अन्य प्रदेशों से मेघालय, पंजाब, झारखण्ड, हिमाचल प्रदेश, उत्तरांचल, उत्तर प्रदेश आदि की सहकारी संस्थाएं सहकार मेले मेें हिस्सा ले रही है। इसके अलावा इफको, ट्राईफैड, अपेक्स बैंक, राजफैड, बुनकर संघ, तिलम संघ, जयपुर डेयरी आदि राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय सहकारी संस्थाएं भी सहकार मेले में हिस्सा लिया जा रहा है।
अतिरिक्त रजिस्ट्रार श्री विजय प्रकाश जोशी ने बताया कि सहकार मेले में आधुनिक ऑक्टोनम पद्घति से 10 गुणा 10 की 175 स्टॉल्स का निर्माण करवाया गया है। मेले को आकर्षक व बहुआयामी बनाने के लिए बच्चों के लिए किड जोन में बच्चों के मनोरजंन की व्यवस्था की गई है। इसी तरह से फूडकोर्ट भी बनाया गया है। श्री जोशी ने बताया कि सहकार मेले में प्रवेश नि:शुल्क है। मेला प्रात: 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुला रहेगा।
—