- January 5, 2015
गाँधी पथ पर सड़क कार्य प्रगति पर
जयपुर- जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा गाँधी पथ से रास्ते की बाधा हटाने के बाद यहाँ सड़क का कार्य किया जा रहा है। सड़क के इस हिस्से में डामरीकरण हो जाने के बाद बड़ी संख्या में आस-पास की आवासीय कालोनियों के लोगों को निकलने के लिए पूरा रास्ता मिलने लगेगा।
उल्लेखनीय है कि 80 फीट चौड़ी गाँधी पथ सड़क में करीब आधे से अधिक रास्ते पर बैठे एक काश्तकार की वजह से यहाँ से आवागमन बाधित हो रहा था तथा लोगों को निकलने के लिए पूरा रास्ता उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। जेडीए द्वारा काश्तकार को मुआवजा देकर इस प्रकरण का निस्तारण किया गया और अब इस सड़क को आमजन की सुविधा के लिए पूर्णतया खोला जा रहा है। शीघ्र ही यहाँ पर डामरीकरण कर दिया जायेगा।
उधर जेडीए द्वारा बालाजी तिराहे, मालवीय नगर से मंदिर स्थानांतरित करने के बाद उस हिस्से में सड़क बना कर कर्व स्टोन लगाने का कार्य प्रगति पर है। जल्दी ही डामर बिछा कर सड़क के इस हिस्से को दुरुस्त कर दिया जायेगा जिससे यहाँ से बड़ी संख्या में गुजरने वाले भारी वाहनों को निकलने में आसानी होगी। इस सड़क पर अब सॢवस लेन भी तैयार हो गई है।
जेडीए की रोड एम्बुलेंस के जरिये शनिवार एवं रविवार को जवाहर नगर से बाइपास की ओर स्थित शान्ति पथ पर सड़क पर पैच कार्य किया गया। गोनेर रोड तथा एअरपोर्ट रोड पर भी पैच कार्य किया गया।
—