• January 5, 2015

उद्घाटन:: 22वां अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव -नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक श्री शशिकांत शर्मा

उद्घाटन:: 22वां अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव -नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक श्री शशिकांत शर्मा

जयपुर – बीकानेर के डॉ करणी सिंह स्टेडियम में रविवार को भारत की रंग-बिरंगी संस्कृति का साकार रूप देखने को मिला। देश के विभिन्न राज्यों से आए लोक कलाकारों ने भंगड़ा, गिद्घा, तेरहताली, भवई, आंगी गैर, नाटी, गरबा रास आदि लोकनृत्यों और मशक, भपंग, बीन, अलगोजा एवं खड़ताल जैसे लोक वाद्यों की मधुर स्वरलहरियों से वातावरण को सुमधुर कर दिया।
images
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक श्री शशिकांत शर्मा ने शांति का प्रतीक सफेद कपोत और रंग-बिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़कर 22वें अंतर्राष्ट्रीय ऊँट उत्सव के शुभारम्भ समारोह का विधिवत शुभारम्भ किया। इस दौरान संभागीय आयुक्त श्री सुबीर कुमार, जिला कलक्टर सुश्री आरती डोगरा सहित बड़ी संख्या में देशी तथा विदेशी पर्यटक मौजूद थे।

भव्य शोभायात्रा से हुआ आगाज

इससे पहले जूनागढ़ के आगे से भव्य एवं आकर्षक शोभायात्रा निकली। इसे संभागीय आयुक्त श्री सुबीर कुमार एवं जिला कलक्टर सुश्री आरती डोगरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा यहां से डॉ. करणीसिंह स्टेडियम तक पहुंची। शोभायात्रा में सजे-धजे ऊंटों पर पारम्परिक वेशभूषा में रोबीले, सिर पर मंगल कलश लिए हुए महिलाएं, तांगों पर राजस्थानी वेशभूषा में सवार विदेशी सैलानी आमजन के आकर्षण का केन्द्र बने हुए थे। ये विदेशी पर्यटक ‘खम्मा घणी साÓ, ‘पगेलागणाÓ और ‘नमस्तेÓ जैसे अभिवादन के साथ सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे थे।

स्टेडियम में साकार हुई बहुरंगी संस्कृति

शोभायात्रा में शामिल विभिन्न राज्यों के कलाकारों के डॉ करणीसिंह स्टेडियम में पहुंचने के साथ ही भारत की अनूठी ‘अनेकता में एकता’ की संस्कृति का साकार रूप देखने को मिला। सुसज्जित ऊंटों पर सवार रोबीलों से शुरू हुआ काफिला देखकर पर्यटकों ने तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ इसका स्वागत किया। आंगी गैर नृत्य, पंजाब के भंगड़ा-गिद्घा, गुजरात का सिद्घि धमाल, हिमाचल का नाटी नृत्य, गुजरात का गरबा रास, राजस्थान का तेरह ताली, कालबेलिया, भवई नृत्य, ब्रज का मयूर होली आदि लोकनृत्यों की प्रभावमयी प्रस्तुति ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। गुजरात के सिद्घि धमाल नृत्य दल के कलाकार ने हवा में नारियल उछालकर इसे सिर से फोड़ा तो पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। साथ ही विभिन्न लोक कलाकारों ने मशक, खड़ताल, भपंग, बीन आदि लोकवाद्यों की मीठी धुनों से कानों में रस घोला।

आर्मी के बेग पाइपर बैंड ने बांधा समा

भारतीय सेना के आर्मी बैंड ने आकर्षण वेशभूषा, कदमताल के साथ बेगपाइपर, ढोल और अन्य वाद्ययंत्रों की जुगलबंदी के साथ दर्शकों को रोमांचित किया। लगभग पंद्रह मिनट तक बैंड वादकों की प्रभावमयी प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को बांध के रखा। भटिंडा बैंड वादकों ने भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मोटरसाइकिलों पर पारम्परिक वेशभूषा में सजे जवान, ऊंट गाड़ों पर बैठे देशी-विदेशी पर्यटक व लोक कलाकार समारोह की शोभा बढ़ा रहे थे।

आकर्षण का केन्द्र रहे सजे-धजे ऊंट

विभिन्न राजस्थानी आभूषणों एवं रंग-बिरंगे वस्त्रों से सजे-धजे ऊंट आकर्षण का केन्द्र थे तो ऊंटों की आकर्षक फर कटिंग भी आम दर्शक को प्रभावित कर रही थी। एक ऊंट की पीठ पर ‘प्यारा भारत देश महान्Ó उकेरा गया था तो दूसरे ऊंट की पीठ पर ढोला-मरवण एवं राजस्थानी लोकनृत्यों के दृश्य दर्शाए गए थे। देशी और विदेशी पर्यटकों में इन सभी झांकियों को अपने कैमरों में कैद करने की होड़ सी देखने को मिली।

उद्घाटन समारोह का संचालन श्री संजय पुरोहित, श्री रविन्द्र हर्ष, ज्योति प्रकाश रंगा एवं श्री किशोर सिंह राजपुरोहित ने किया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी श्री नमित मेहता, जिला रसद अधिकारी श्री आलोक रंजन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री बी एल मेहरड़ा, जिला खेल अधिकारी श्री जसवीर सिंह, सहायक निदेशक (पर्यटन) श्री अजय शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply