- January 3, 2015
सड़क सुरक्षा सप्ताह / मिलाद-उन-नबी का त्यौहार भाईचारे से मनायें : एडीएम
मुरैना (प्रमोद कुमार शर्मा) – प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी पुलिस महकमा यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन कल 5 जनवरी सोमवार से कर रहा है, जो 12 जनवरी तक चलेगा और रैली तथा यातायात रथ निकालकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, वहीं अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे। यह जानकारी प्रेस वार्ता में एएसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने दी। इस अवसर पर यातायात प्रभारी आरआई विजय भदौरिया भी उपस्थित थे।
श्री भदौरिया ने बताया कि सोमवार की सुबह स्कूली बच्चे रैली निकालेंगे, साथ ही यातायात रथ को हरी झण्डी दिखाई जाएगी, जो पूरे सप्ताह घूम कर आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देगा। यातायात सप्ताह में स्काउट गाइड के बच्चों की सहायता से पोस्टर चिपकाए जाएंगे। 6 जनवरी को आमजन की सुविधा हेतु उनके वाहन संबंधी ग्रीन कार्ड बनाए जाएंगे। पेम्प्लेट वितरण के साथ ऑटो टेम्पो यूनियन की बैठक होगी। 7 जनवरी को पुलिस लाइन में निबंध प्रतियोगिता, स्कूली बच्चों को माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने व जनता को समझाने संबंधी कार्यक्रम होगा। 8 जनवरी को नील वल्र्ड स्कूल में बच्चों को नियमों की जानकारी हेतु सेमीनार होगा व यातायात संबंधी फिल्म बैरियर चौराहे पर दिखाई जाएगी।
9 जनवरी को वाहन चालकों का नेत्र व स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर यातायात थाने पर लगाया जाएगा तथा टीआर गांधी स्कूल में सेमीनार व यातायात फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। 10 जनवरी को हनुमान चौराहे पर यातायात फिल्म दिखाई जाएगी एवं दुर्घटनाओं से बचाव के लिए डिवाइडर पर रेडियम लगाए जाएंगे। 11 जनवरी को पुलिस लाइन में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का समापन, प्रदर्शनी व मोटरसाईकिल रेस आयोजित की जाएगी, वहीं कार्यक्रम में विजेताओं को पुरूस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा खाद्य विभाग मुरैना व वाहन प्रदूषण जांच केन्द्र के अधिकारियों द्वारा रसोई गैस से चलने वाले वाहन तथा बिना प्रदूषण की जांच कराए चल रहे वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण
मुरैना/सबलगढ़। अनुविभागीय अधिकारी अजय कटेसरिया अपनी पत्नी को दिखाने राठौर क्लीनिक पर पहुंचे, वहां उन्होंने फिजियोथेरिपी के इलाज की जानकारी ली। उसी समय उन्होंने पूछा कि अस्पताल कहा है और पूछने के साथ ही सीधे अस्पताल पहुंचे, वहां पर प्रसूता वार्ड की स्थिति, एक्सरे मशीन कक्ष, पुनर्वास केन्द्र, दवा वितरण केन्द्र, वार्ड की सफाई एवं विस्तरों का निरीक्षण किया, साथ ही स्टोर में पहुंचकर दवाईयों की जानकारी स्वास्थ्य केन्द्र के बीएमओ डॉ एमपी गुप्ता से ली।
अस्पताल निरीक्षण के बाद एसडीएम ने उपस्थित रेडक्रॉस सदस्यों से रेडक्रॉस मीटिंग संबंधी चर्चा की तथा 4 जनवरी रविवार को शाम 5 बजे मीटिंग तय की। बीएमओ व रेडक्रॉस सदस्यों से चर्चा के दौरान एसडीएम ने स्वास्थ्य केन्द्र के विकास हेतु सुझाव भी लिए जिसमें वृद्धाश्रम निर्माण, रैन बसेरा आदि प्रमुख हैं। चर्चा के दौरान एसडीएम से स्पष्ट किया कि नगरपालिका के हालात खराब हैं।
वर्तमान नगरपालिका की बात निराली है, साफ सफाई के नाम पर नगरपालिका शहर के अंदर किसी भी कार्य को अंजाम नहीं दे पा रही है। इस अवसर पर मौके पर उपस्थित सभी लोगों से एसडीएम ने कहा कि हमें नगर में सुधार लाना है, आप सभी समय-समय पर अपने सुझाव हमें भेजते रहें, आपके साथ ही नगर सुधार कार्यों की रूप रेखा तय की जाएगी।
मतदाता जागरूकता रथ हुआ रवाना
मुरैना। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशन में पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य पर हेतु मतदाता मतदान अवश्य करें । इसके संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष कुमार और उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज शर्मा ने आज जागरूकता मतदाता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष कुमार ने कहा कि यह रथ जिले के प्रत्येक ग्राम में पहुचकर मतदाता जागरूकता का संदेश देगा और राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त पेम्पलेट व फोल्डर भी मतदाताओं को वितरित करेगा । उन्होने कहा कि यह रथ गांव में जाकर लाउण्ड स्पीकर से कहेगा कि क्या आप मतदान के लिए तैयार है ? पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में मतदान आपका अधिकार है और जिम्मेदारी भी है।
निर्भीक होकर मतदान करें स्वविवेक से मतदान करें । उन्होने कहा कि प्रत्येक मतदाता को चार वार मतदान करना है जिसमें दो बार ई.व्हीएम से और दो मतपत्र द्वारा किये जायेगे । उन्होने कहा कि जिला पंचायत सदस्य और जनपद सदस्य का मतदान ईव्हीएम से और सरपंच व पंच का मतदान मतपत्र द्वारा पेटी में डालना न भूलें ।
मिलाद-उन-नबी का त्यौहार भाईचारे से मनायें : एडीएम
मुरैना । आज 4 जनवरी को मिलाद-उन-नबी का त्योहार मनाया जाएगा। त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाये जाने हेतु शांति समिति की बैठक संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता एडीएम ने की । बैठक में एडीशनल एसपी रघुवंश सिह भदौरिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज शर्मा, विद्युत, नगरपालिका, स्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकारीगण व शांति समिति के सदस्यगण मौजूद थे ।
एडीएम ने उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में आपसी प्रेम भाई चारे और सदभावना की परम्परा रही है । इसी परम्परा को कायम रखते हुए मिलाद-उन-नबी का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाया जावे । उन्होने सभी को नव वर्ष एवं मिलाद-उन-नबी की हाॢदक शुभ कामना दी ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवंश ङ्क्षसह भदौरिया द्वारा बताया कि पुलिस प्रशासन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेगा । समिति के सदस्यगणों ने बताया कि मुख्य जुलूश जामा मस्जिद से मारकण्डेश्वर बाजार, हनुमान चौराह, झंडाचौक, मुरैना टॉकीज, महादेव नाका, स्टेशन रोड, पुल तिराहे से जामा मस्जिद पर पहुंचेगा । सदस्यों ने साफ सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्थ बनाये रखने हेतु चर्चा की । एडीएम श्री ङ्क्षसह ने इस अवसर पर एम्बुलेंस चिकित्सा दल के साथ तथा फायर ब्रिगेड आदि सभी मुकम्बल व्यवस्था करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये ।