- December 24, 2014
धरपकड़ :16 ईनामी बदमाश /
मुरैना (प्रमोद कुमार शर्मा) – जिले में अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक ने निर्देशन में शातिर व ईनामी बदमाशों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 15 दिन के अंदर जिले की विभिन्न थाना पुलिस द्वारा 16 ईनामी बदमाशों को पकड़ा गया है, जबकि अब तक कुल 83 बदमाश गिरफतार किए जा चुके हैं।
जिले की बागचीनी पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के मामले में फरार 5 हजार के ईनामी दामोदार पुत्र माधौसिंह गुर्जर निवासी दौनारी थाना बागचीनी, अम्बाह पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी, 2 हजार के ईनामी बलवीर पुत्र पूरन सिंह तोमर निवासी रतनबसई, सरायछौला पुलिस ने हत्या के प्रयास व 5 हजार के ईनामी शेरा उर्फ जबर सिंह गुर्जर निवासी पचौखरा को कोर्ट में सरेण्डर के दौरान गिरफतार किया गया। अम्बाह पुलिस ने हत्या के प्रयास में फरार 3 आरोपी व 2-2 हजार के ईनामी हरीराम गुर्जर, मिस्त्री गुर्जर, दसरथ गुर्जर, जौरा पुलिस ने डकैती डालने के प्रयास के आरोपी व 5 हजार के ईनामी धर्मेन्द्र पुत्र रमेश सिंह गुर्जर निवासी शिवलाल का पुरा, सरायछौला पुलिस ने हत्या के प्रयास व 2-2 हजार के ईनामी गीताराम कुशवाह, जोगी उर्फ जोगेन्द्र निवासी जारह, महुआ थाना पुलिस ने बलात्कार के आरोपी व 2 हजार के ईनामी बंटी राजपूत निवासी गदाई, रिठौरा पुलिस ने डकैती व 5 हजार के ईनामी ओमप्रकाश गुर्जर निवासी बमरौली, सरायछौला पुलिस ने हत्या के प्रयास व 5 हजार के ईनामी रविन्द्र सिंह गुर्जर निवासी बड़ा पुरा मोरोली धौलपुर जिला राजस्थान, चिन्नौनी पुलिस ने हत्या के प्रयास व 5-5 हजार के ईनामी राजपाल, सुरेश पुत्रगण हाकिम सिंह गुर्जर निवासी छीतरिया पुरा, स्टेशन रोड व सरायछौला थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास व 2-2 हजार के ईनामी प्रदीप तोमर निवासी रूअर, गादीपाल कुशवाह निवासी जारह को गिरफतार किया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों से जिले में तावड़तोड़ वारदातें हो रहीं थी, जिससे आम जनमानस में दहशत व्याप्त हो गई। पुलिस के लिए बदमाश चुनौती बने हुए हैं। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन द्वारा पुलिस महकमे के सक्रिय कर्मचारियों को शातिर व ईनामी बदमाशों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया, जिसके परिणास्वरूप पुलिस ने अब तक आधा सैकड़ा से अधिक ईनामी बदमाशों को गिरफतार किया है।