• December 22, 2014

प्रगतिशील किसानों व पशुपालकों से पुरस्कार के लिए आवेदन

प्रगतिशील किसानों व पशुपालकों से पुरस्कार के लिए आवेदन

प्रतापगढ़, २२ दिसंबर/ कृषि विभाग की आत्मा योजनान्तर्गत पुरस्कृत करने के लिए जिले के उन्नत व प्रगतिशील किसानों व पशुपालकों से ९ फरवरी २०१५ तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

उप निदेशक कृषि (विस्तार) एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा एनआर मीणा ने बताया कि किसानों-पशुपालकों को राज्य, जिला एवं पंचायत स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। जिले की सभी पांच पंचायत समितियों से दो-दो किसानों-पशुपालकों को पुरस्कार दिया जाएगा। इसी प्रकार जिले में चयनित दस में से दो किसानों-पशुपालकों को जिला स्तर पर पुरस्कार मिलेगा। पंचायत समिति स्तर के पुरस्कार के लिए १० हजार, जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए २५ हजार एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए ५० हजार रुपए की राशि निर्धारित की गई है।

मीणा ने बताया कि पुरस्कार के लिए पात्रा समझने वाले किसान-पशुपालक किए गए उत्कृष्ट कृषि संबद्ध कार्यों एवं गतिविधियों का ब्योरा देते हुए प्रविष्टी एक सादे कागज पर अंकित कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ साक्ष्य के रूप में कृषि संबद्ध गतिविधियों एवं कार्यों के फोटो एवं सीडी, स्वयं का पासपोर्ट साइज फोटो एवं सम्पर्क नम्बर देने होंगे। आवेदन क्षेत्रा के संबंधित कृषि पर्यवेक्षक, सहायक कृषि अधिकारी, कृषि अधिकारी, सहायक निदेशक कृषि (विस्तार), पशुपालन विभाग, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी या कर्मचारी से प्रमाणित कराते हुए आगामी ९ फरवरी तक उप निदेशक कृषि विस्तार कार्यालय प्रतापगढ़ या क्षेत्राीय कृषि कार्मिक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। मीणा ने बताया कि पुरस्कार के लिए अपनी प्रविष्टी में सम्मिलित की जाने वाली सूचनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी कृषि, उद्यान, पशुपालन, मछली पालन, कृषि विपणन विभाग के जिला या उप जिला स्तरीय कार्यालयों एवं पंचायत समिति क्षेत्रा में पद स्थापित सहायक कृषि अधिकारी या कृषि पर्यवेक्षक से प्राप्त की जा सकती है।

चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए एनआर मीणा ने बताया कि संबंधित विभाग के उप जिला या जिला अधिकारी द्वारा आवेदकों की ओर से अंकित गतिविधियों का सत्यापन-प्रमाणीकरण कर पुष्टि करने के बाद आत्मा की शासी परिषद चयन को अंतिम रूप देगी। निर्वाचित जन प्रतिनिधि एवं कोई अन्य व्यक्ति या संस्था भी यदि किसी किसान-पशुपालक को इस सम्मान के योग्य समझता है तो उससे संबंधित कार्य विवरण एवं अन्य जानकारी देते हुए उसका नाम प्रस्तावित कर सकते हैं। पूर्व वर्षों में इस योजना के अन्तर्गत सम्मानित होने वालों के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply