• December 22, 2014

कांकाणी में 400 केवी जी.एस.एस. का शिलान्यास – मुख्यमंत्री

कांकाणी में 400 केवी जी.एस.एस. का शिलान्यास – मुख्यमंत्री

जयपुर – मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने रविवार को जोधपुर जिले के कांकाणी में 400 केवी क्षमता के जी.एस.एस. का शिलान्यास किया। उन्होंने समारोह स्थल से रिमोट का बटन दबाकर शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस 400 केवी जी.एस.एस. का कार्य कल सोमवार से ही शुरू हो जायेगा व अगले 2 वर्ष में इसका कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इस पर 1 हजार 62 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। इसके बन जाने से इस क्षेत्र के विद्युत तंत्र में सुधार होगा व उपभोक्ताओं को गुणवत्ता वाली बिजली मिल सकेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके गत मुख्यमंत्रित्व काल में विद्युत घाटा 15 हजार करोड़ रुपये था जो बढ़कर वर्तमान में 77 हजार करोड़ रुपये का हो गया है। सरकार का प्रयास है कि उपभोक्ताओं को अच्छी बिजली मिले, छीजत कम की जाये, विद्युत तंत्र में सुधार का कार्य किया जा रहा है। बिजली की खराब हालत के बावजूद वे प्रयास कर रही हैं कि उपभोक्ताओं को सिंगल फेज की बिजली 24 घंटे मिले।

श्रीमती राजे ने कहा कि प्रदेश में 5 हजार आदर्श मॉडल स्कूल स्थापित किए जाएंगे। इसमें विभिन्न विषयों की शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आठवीं व पांचवीं की बोर्ड परीक्षा पुन: शुरू की जाएगी, इनसे बच्चों की प्रतिभा का आंकलन होता है, उनकी नींव मजबूत होती है।

समारोह में सांसद श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, विधायक श्री बाबूसिंह राठौड़, श्री जोगाराम पटेल, श्री हमीरसिंह भायल ने भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री अमराराम चौधरी, ऊर्जा राज्य मंत्री श्री पुष्पेन्द्रसिंह राणावत, विधि राज्य मंत्री श्री अर्जुनलाल गर्ग, जोधपुर नगर निगम के महापौर श्री घनश्याम ओझा, विधायक श्री ज्ञानचन्द पारख, उप महापौर श्री देवेन्द्र सालेचा उपस्थित थे।

शिकारपुरा आश्रम में दयाराम महाराज से मुलाकात

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे रविवार को जोधपुर जिले के शिकारपुरा गई और वहां राजाराम आश्रम में अखिल भारतीय आंगणा समाज के धर्मगुरू संत राजाराम महाराज के दर्शन किए।

मुख्यमंत्री ने शिकारपुरा आश्रम के गादीपति महंत दयाराम महाराज से मुलाकात की। विधायक श्री जोगाराम पटेल ने मुख्यमंत्री को आश्रम के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर लूणी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान श्री शैलाराम सारण ने अपने पिता स्व. सीयाराम सारण की पुण्य तिथि पर डेढ़ लाख रुपये की राशि का चैक मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए मुख्यमंत्री को भेंट किया।

Related post

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…
अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी  पाम बॉन्डी  अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी पाम बॉन्डी अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

रायटर – अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह फ्लोरिडा के पूर्व अटॉर्नी…

Leave a Reply