• December 19, 2014

देश के विकास में योगदान – डॉ. महेश शर्मा, केन्द्रीय राज्य पर्यटन मंत्री

देश के विकास में  योगदान – डॉ. महेश शर्मा, केन्द्रीय राज्य पर्यटन मंत्री

जयपुर -। देश के विकास में राजस्थानियों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। मारवाड़ी लोग पूरे विश्व में राजस्थान के नाम को सुशोभित किये हुए है।

उक्त उदगार राजस्थान संस्था संघ द्वारा संसद मार्ग स्थित एन.डी.एम.सी. कानवेंशन हॉल में सांसद सम्मान समारोह के अवसर पर केन्द्रीय पर्यटन राज्यमंत्री डॉ. महेश शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान संस्था संघ श्री सुरेश खंडेलवाल ने की तथा स्वागताध्यक्ष कंम्फर्ट गु्रप के चैयरमेन श्री अनिल अग्रवाल थ।

कार्यक्रम में राजस्थान से लोकसभा में चुनकर आये सांसदों का शॉल, माला व राजस्थानी पगड़ी पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। जिनमें गंगानगर से सांसद व केन्द्रीय पंचायत राज राज्यमंत्री श्री निहाल चंद, बाड़मेर के सांसद कर्नल सोना राम, बीकानेर के सांसद श्री अर्जुन राम मेघवाल, कोटा से सांसद श्री ओम बिरला और पाली से श्री पी.पी. चौधरी प्रमुख थे।

समारोह में प्रसिद्घ समाजसेवी श्री रिखबचंद जैन, डॉ. विजय सोनकर शास्त्री, राजस्थान संस्था संघ के संरक्षक श्री जयनारायण खंडेलवाल, श्री केदारनाथ अग्रवाल तथा सुगाल एंड दमानी के प्रसन्न चंद जैन आदि समाजसेयिवों ने भी भाग लिया।

इस मौके पर केन्द्रीय पंचायत राज राज्यमंत्री श्री निहाल चंद ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान संस्था संघ की लम्बे अर्से से राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं सूची में सम्मलित किये जाने की मांग को केन्द्र सरकार द्वारा शीघ्र ही पूरा करने को प्रयास किया जायेगा।

सांसद श्री अर्जुन राम मेघवाल ने राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने में अभी तक हुई  प्रगति पर प्रकाश डाला तथा कहा कि दिल्ली में आज करीब 20 लाख राजस्थानी निवास करते है जिनका दिल्ली के आर्थिक विकास में उल्लेखनीय योगदान है।

राजस्थान संस्था संघ के अध्यक्ष श्री सुरेश खंडेलवाल तथा महामंत्री श्री के.के. नरेडा ने राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में सम्मलित करने तथा दिल्ली में राजस्थानियों के लिए एक सामुदायिक भवन बनाने की मांग की जिस पर सांसदों तथा समारोह में मौजूद केन्द्रीय मंत्रियों ने हर संभव प्रयास कर दिल्ली में जमीन उपलब्ध कराने का भरोसा जताया। इस अवसर पर राजस्थानी कलाकारो द्वारा राजस्थान के नृत्य, गीत संगीत का मनमोहक र्कायक्रम भी आयोजित किया गया।

समारोह में राजस्थान संस्था संध के अध्यक्ष श्री सुरेश खंडेंलवाल ने बताया कि राजस्थान संस्था संघ 20 प्रवासी राजस्थानियों के समूहों की प्रमुख संस्था है। घटक संस्थाओं में अलवर जिला प्रवासी मित्र मंडल, भरतपुरिया समाज, मारवाडी यंगमैन ऐसोसियेशन, मारवाडी युवा मंच, राजस्थान कला केन्द्र, राजस्थान परिवार, राजस्थान मंच, राजस्थान रत्नाकर, राजस्थान युवा मंच, राजस्थान डेवलपमेंट एसोसियेशन, राजस्थान सांस्$कतिक परिषद, राजस्थान श्रमिक संघ, राजस्थान मित्र परिषद, राजस्थानी साहित्यकला संगम, हाडोती समाज, राजस्थान सभा, राजस्थानी समाज, राजस्थान विचार मंच, सरकारी कर्मचारी जिला अलवर निवासी कल्याण परिषद इत्यादि प्रमख है।

ज्ञातव्य है कि दिल्ली में प्रवासी राजस्थानियों की प्रतिनिधि संस्था राजस्थान संस्था संघ सन् 1973 से राजस्थानी प्रवासियों की दिल्ली में एकमात्र फेडरेशन है जो हर वर्ष दिल्ली में राजस्थान दिवस समारोह, महाराणाप्रताप जयंती, मीरा जयंती जैसे र्कायक्रमों का आयोजन करता रहता है। इसी क्रम में बुधवार रात को राजस्थान के सांसदो का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply