• December 18, 2014

पेयजल आपूर्ति में सुधार नही तो अधिकारी निलंबित होंगे : राज्य मंत्री रिणवां

पेयजल आपूर्ति में सुधार नही तो  अधिकारी निलंबित होंगे : राज्य मंत्री रिणवां

                                                                     (चूरू  से  जग मोहन ठाकन, 07665261963 ) 

चूरू, 18 दिस बर। वन, पर्यावरण एवं खान राज्य मंत्री राजकुमार रिणवां ने गुरुवार को अपने ग्रामीण दौरे के तीसरे दिन विभिन्न गांवों में जन सुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।

इस दौरान गांव कुसुमदेसर में पेयजल समस्या सामने आने पर वन राज्य मंत्री रिणवां ने पेयजल से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को अपना रवैया सुधारने की नसीहत दी और कहा कि यदि एक सप्ताह बाद भी पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों को निलंबित करने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज बिजली, पानी, चिकित्सा और दूसरी तमाम सुविधाओं पर राज्य सरकार इतना व्यय कर रही है कि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। ऐसे में यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही से जनता परेशान होती है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

रिणवां ने कहा कि आज मु यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान प्रगति के पथ पर अग्रसर है और प्रदेश की छवि पूरे देश में सुदृढ हुई है। बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा सहित तमाम क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हो रहा है और शहरों से लेकर गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में विकास की गंगा बह रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की बिजली से वंचित ढाणियों में कनेक्शन कराए जाएंगे और कुसुमदेसर में स्वीकृत जीएसएस का कार्य भी जल्दी ही पूर्ण कराने के प्रयास रहेंगे।

रिणवां ने कहा कि उनका सपना है कि रतनगढ़ विकास के क्षेत्र में अग्रणी बनकर मॉडल के रूप में पूरे राजस्थान में उभरे। रिणवां ने कहा कि दो हजार की आबादी वाले गांवों को शीघ्र ही 24 घंटे थ्री फेज बिजली की आपूर्ति शुरू की जाएगी। रिणवां ने गुरुवार को रघुनाथपुरा, गुसांईसर, टिडियासर, कानसुजिया की ढाणी, लूंछ, छाबड़ी मीठी, छाबड़ी खारी, कुसुमदेसर, फ्रांसा, भुखरेड़ी, सुलखणिया, दीपसर, सीतसर व चारणवासी गांवोंं में लोगों के अभाव अभियोग सुने।

उन्होंने इस दौरान कुसुमदेसर में ट्यूबवैल बनवाने, गांव  लूंछ व सीतसर में एक-एक करोड़ की लागत से गौरव पथ बनाने, छाबड़ी खारी में सामुदायिक भवन बनाने, लूंछ के राउमावि में दो कमरे बनाने, लूंछ में पेयजल के लिए ट्यूबवेल बनाने, कानसुजिय की ढाणी में सामुदायिक भवन बनाने के साथ-साथ लूंछ, गुसांईसर, टिडियासर, छाबड़ी मीठी, छाबड़ी खारी, कुसुमदेसर, भुखरेड़ी, फ्रांसा, दीपसर व चारणवासी में आर ओ प्लांट लगाए जाने की घोषणा की।

रिणवां ने इस दौरान छाबड़ी मीठी में बनाई गई सांडशाला का भी उद्घाटन किया। इस दौरान तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, राजगढ पालिकाध्यक्ष जगदीश बैरासरिया,  भागीरथ सिंह राठौड़, कानाराम कांटीवाल, गिरधारीलाल खीचड़, पूर्व प्रधान अर्जुन सिंह, संजय पुरोहित, मालीराम, राजेंद्र चांदगोठिया, देवकृष्ण, मुकेश खासोली, अनिल मेघवाल आदि भी उनके साथ रहे।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply