- December 12, 2014
गौ वंश के संवर्धन के लिए गौ अभ्यारण : – कृषि मंत्री
जयपुर – पशुपालन एवं कृषि मंत्री श्री प्रभूलाल सैनी ने कहा कि गौ वंश की दयनीय स्थिति से उबारने के लिए राज्य सरकार मध्यप्रदेश की भांति शीघ्र ही गौ संवर्धन के लिए राज्य में गौ अभ्यारण बनाया जाएगा । ताकि गौ माता पूरा तरीके से संरक्षण हो सके । उन्होंने कहा कि गोकशी पर कठोरता से रोकथाम के लिए हम कठोर कानून भी बना रहे हैं ताकि राज्य में कही भी गौकशी नही हो सके ।
श्री सैनी गुरुवार को टोंक के टोडारायसिंह पंचायत समिति की बरवास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उप तहसील भवन परिसर में आयोजित समारोह में एक करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से नव निर्मित बरवास उप तहसील के भवन, 10 लाख रुपये की लागत से नव निर्मित किसान भवन डूबरी सागर बांध की नहरों के जीर्णोद्वार सहित 3.75 लाख रुपये की लागत से बने यात्री प्रतिक्षालय नव निर्मित भवन तथा 2 करोड रूपयें की लागत से नव निर्मित 33/11 केबी विद्युत सब स्टेशन के लोकापर्ण समारोह में मुख्य अतिथि के पद से जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे ।
उन्होंने उर्वरक खाद पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा कि किसानों को उचित मात्रा में खाद मिले इसके लिए राज्य सरकार द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि किसानों को पूरा खाद मिलेगा । उन्होंने किसानों से कहा कि उन्हे अभी जितनी जरूरत हो उतना ही खाद का उपयोग करे । उन्होंने कहा कि 93 हजार मीट्रिक टन खाद की मांग हैं। उन्होंने बताया कि चम्बल फर्टिलाईजर कम्पनी से राज्य को 6 हजार मैट्रिक टन खाद मिलेगा तथा शीघ्र ही राज्य के सभी किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद मिल जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सबके हितों के लिए पूरी तरह से संकल्पबद्घ हैं। श्री सैनी ने कहा कि कृषि विषय का अध्ययन करने वाले छात्रो को अब 20 हजार रुपये छात्रवृति के रूप में दिये जाएगे तथा खेती कार्य करने वाले व्यक्ति की किसी घटना या दुर्घटना होने पर अब 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी । उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हितों के प्रति पूरी तरह से सचेत है। उन्होने किसानों का आह्वान किया कि कृषि में नवाचार अपनाने चाहिए जिसका लाभ हमें मिले।
इस अवसर पर राज्य के कृषि मंत्री ने विधायक श्री अजीत सिंह मेहता की मांग पर बरवास से इस्लामपुरा तक सड़क बनवाने के लिए एक करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ऊर्जा राज्य मंत्री श्री पुष्पेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के हितो के लिए पूरी तरह से वचनबद्घ हैं।
श्री सिंह ने कहा कि वर्ष 2009 से लम्बित पड़े सभी विद्युत कनेक्शन को देने का प्रयास करेगें तथा आगामी वर्ष 2018 में हम विद्युत के क्षेत्र में पूर्ण निर्भर हो जाएगें तथा किसानों को हाथों हाथ विद्युत कनेक्शन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प. दीनदयाल उपाध्याय विद्युत योजना के तहत इस बार हमने 100 ढ़ाणियों का विद्युतिकरण कर रहे हैं तथा सभी बीपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन दिया जाएगा ।
विशिष्ठ अतिथि विधायक श्री अजीत सिंह मेहता ने भी विचार व्यक्त किये इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
—