• December 11, 2014

सरकार आपके द्वार’:शिकायतों का दिसम्बर अन्त तक सौ फीसदी निस्तारण करें: कलक्टर

सरकार आपके द्वार’:शिकायतों का दिसम्बर अन्त तक सौ फीसदी निस्तारण करें: कलक्टर

प्रतापगढ़, 11 दिसंबर/ जिला कलक्टर रतन लाहोटी ने ‘सरकार आपके द्वार’ में मिली शिकायतों का दिसम्बर के अन्त तक सौ फीसदी निस्तारण करने के निर्देश दिये।

जिला कलक्टर ने गुरुवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए ‘सरकार आपके द्वार’ में मिली शिकायतों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा की। ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व, बिजली व शिक्षा विभाग में शिकायतों के निस्तारण की पेंडिंग अधिक सामने आयी। इस पर जिला कलक्टर ने ज्यादा पेंडिंग वाले विभागों के अधिकारियों को कार्य में गति लाकर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी विभाग दिसम्बर के अन्त तक शिकायतों का शत प्रतिशत निरस्तारण करें।20 Sutri Programme

        जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायत का निस्तारण होने पर उसकी कार्यवाही से परिवादियों को अवगत करायें और जिन शिकायतों को अस्वीकार किया जाता है तो उनका कारण बतायें। उन्होंने कहा कि सरकार को उन्हीं शिकायतों के संबंध में प्रस्ताव बनाकर भेजें जो मापदण्ड पूरा करती हो। मापदण्ड पूरा न करने वाली शिकायतों को जिला स्तर पर ही खारिज कर शिकायतकर्ता को अवगत करायें।

        अतिरिक्त जिला कलक्टर अनुराग भार्गव ने कहा कि जिन शिकायतों का वास्तव में समाधान हो गया हो और परिवादी को राहत मिल गयी है। उनकी एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रषित करें। उन्होंने अधिकारियों से भेजे गये प्रस्तावों के संबंध में अपने उच्चाधिकारियों से लगातार सम्पर्क में रहने के निर्देश दिये।

                                   बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश

        जिला कलक्टर रतन लाहोटी ने आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर अधिकारियों को बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बीमार, विकलांग, सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों व आवश्यक सेवाओं में संलग्न कर्मचारियों की चुनाव में ड्युटी नहीं लगायें। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, आशा सहयोगिनी, पटवारी, ग्राम सेवक की ड्यूटी उनके संबंधित ग्राम पंचायत बूथ पर लगायें जो वहां आने वाली पोलिंग पार्टी के लिए जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।

        बीस सूत्राी कार्यक्रम क्रियान्वयन की समीक्षा

 जिला कलक्टर रतन लाहोटी ने बीस सूत्राी कार्यक्रम क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से बिन्दुवार जानकारी लेकर योजनाओं की क्रियान्विति की प्रगति की चर्चा कर जरूरी निर्देश दिये। कलक्टर ने रसद अधिकारी से भण्डारण की जानकारी लेते हुए राशन सामग्री के पुराने स्टॉक की गुणवत्ता जांचकर ही वितरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने उत्तर मेट्रिक छात्रावृति , आंगनबाड़ी, इंदिरा आवास योजना, बिजली कनेक्शन व मनरेगा की प्रगति की भी समीक्षा की।

 बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामावतार मीणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेश्वर मीणा, अनुजा निगम के प्रबंधक विजय सिंह नाहटा, रसद अधिकारी सुभाष चौधरी, छोटी सादड़ी उपखण्ड अधिकारी वन्दना खोरवाल, अरनोद उपखण्ड अधिकारी विनय पाठक व अन्य जिला अधिकारी मौजूद थे।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply