- December 9, 2014
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय : कामगारों हेतु स्वास्थ्य बीमा योजना
31 मार्च, 2014 की स्थिति के अनुसार आरएसबीवाई में दस हजार से अधिक पैनलबद्ध अस्पताल है और इस योजना के अंतर्गत 3.85 करोड़ से अधिक लाभार्थी परिवार नामंकित हैं।
सरकार का प्रयास है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आरएसबीवाई) का विस्तार असंगठित क्षेत्र के सभी कामगारों तक चरणबद्ध रूप में किया जाए। कार्यान्वयन के दौरान, आरएसबीवाई कवरेज का विस्तार बीपीएल परिवारों से इतर, असंगठित कामगारों के अन्य विभिन्न वर्गों भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार, लाइसेंसधारी रेलवे कुली, फेरीवाले, मनरेगा कामगार (पूर्ववर्ती वित्तीय वर्ष के दौरान पंद्रह दिन से अधिक काम कर चुके कामगार), बीडी कामगार, घरेलू कामगार, सफाई कर्मचारी, खान कामगार, रिक्शा चालक, कूड़ा बीनने वाले तथा ऑटो/टैक्सी चालक तक किया गया है। इस योजना को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए बीमा कंपनियों को सु-परिभाषित मानदंड के आधार पर केन्द्रीय रूप से पैनलबद्ध किया गया है।